5 सितंबर को सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास का ट्रेलर' लॉन्च किया गया। लेकिन सनी अपने बेटे की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर नहीं पहुंच सकें। दरअसल, सनी गुरदासपुर के सांसद है। बुधवार को गुरदासपुर में एक हादसा हुआ था। ऐसे में सनी ने अपने बेटे करण की पहली फिल्म से ज्यादा हादसे में घायल लोगो से मिलने को अहमियत दी। जिसके बाद सनी की जगह उनके पिता धर्मेंद्र ने ट्रेलर लॉन्च की जिम्मेदारी संभाली।
जानिए विस्तार से -
ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हुए धर्मेंद्र
पोते की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान धर्मेंद्र भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा है की मैं करण हूं और आज मेरी फिल्म पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है। मैं भावुक इंसान हूं। मैंने सनी को छोड़ दिया था की बेटे जैसा तुम्हें सही लगे वैसा करो। मैंने अभी तक करण की फिल्म देखी भी नहीं है। बस कुछ गाने देखे है। लेकिन ट्रेलर और यह सब देखने के बाद इतना ही कहना चाहता हूं की मुझे लगता है ये दोनों मेरे नाम को जरूर रोशन करेंगे।'
गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में हुआ था हादसा
बता दे गुरदासपुर की एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया था। जिसमें 23 से ज्यादा लोग मारे गए थे। करण ने बताया की उनके पिता ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं पहुंच पाए। वे धमाके में घायल हुए लोगो से मिलने गुरदासपुर गए है। करण कहते है की गुरदासपुर हादसा बेहद दुखद है। करण ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा की फिल्म की पूरी टीम पीड़ित परिवारों के साथ है।
अपनी जगह धर्मेंद्र को भेजा सनी ने
धर्मेंद्र ने कहा, 'हादसे के बाद सनी मेरे पास आया और बोला पापा वहां ऐसा हो गया है। मुझे लगता है मैं ट्रेलर लॉन्च पर नहीं आ पाऊंगा। क्या आप मेरी जगह ले सकते है। मैंने कहा बेटा तू चिंता मत कर मैं सब संभाल लूंगा। इसे कहते है एक अच्छा इंसान होना। वह करण की इस फिल्म को लेकर इतनी आस लगाए बैठा था, लेकिन इस हादसे के बाद उसने एक ना सोची और वहां निकल गया। मैं अपने बेटे पर गर्व करता हूं।'
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: