बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर संजय दत्त की जिंदगी में एक ऐसा दौर आया जब उनको पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट में टाडा एक्ट के तहत संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने 5 साल की जेल की सजा काटी। संजय दत्त का नाम कई विवादों में आया। उनको ड्रग्स लेने की आदत थी। हाल ही में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि जेल जाने की वजह से उनकी हालत कैसी हो गई थी।
मान्यता दत्त ने इंटरव्यू में कहा कि जब कोर्ट ने संजय दत्त को टाडा से मुक्त कर दिया तो वह काफी परेशान रहते थे क्योंकि यह सब देखने के लिए उनके पिता इस दुनिया में नहीं थे। इस आरोप की वजह से संजय दत्त एवं उनकी फैमिली की छवि खराब हुई। 25 फरवरी 2016 को संजय दत्त की जेल की सजा समाप्त हो गई।
प्रेस वार्ता के दौरान संजय दत्त ने बताया कि मैं 23 साल से जिस आजादी के लिए तरस रहा था वह आजादी मिल गई। मैं हर किसी से यह प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे आतंकवादी ना समझे। मैं देशभक्त हूं। मुझे आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया गया था।
संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम संजू है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी जिसमें कई बड़े खुलासे हुए थे। बता दें कि संजय दत्त जल्दी ही फिल्म प्रस्थानम में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: