कभी कोलकाता की रानू मंडल रेल्वे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करती थी,अब रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी रानू मंडल का नाम हर भारतीय की जुबान पर है.अब रानू मंडल को पहला बॉलीवुड ब्रेक मिल चूका है,और इसका क्रेडिट जाता है एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया को.लेकिन हिमेश ने ये क्रेडिट न लेते हुए इसका श्रेय सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया,हिमेश ने इसका खुलासा खुद किया.
कुछ दिनों पहले रानू मंडल सोनी टीवी के रियालिटी शो सिंगिंग सुपरस्टार में पहुंची थी,वहां उन्होंने अपने मुश्किल भरे सफ़र को शेयर करते हुए कहा की उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है,वो स्टेशन पर ही गाना गाकर अपना पेल पालती थी.इस दौरान शो के जज जावेद अली के आग्रह पर उन्होंने 'एक प्यार का नगमा है' गाना सुनाया,इसके बाद उनकी मधुर आवाज सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.यही नहीं उनकी आवाज सुनकर हिमेश ने उनको फिल्म में गाने का ऑफर दिया.
इस बारे में हिमेश रेशमिया ने कहा, आप बहुत सुरीला गति है,मुझे सलमान के पापा हमेशा कहते है की अगर आपको कोई टेलेंट दिखे तो उसे आगे लाने की जरुर कोशिश करे.इसलिए मैं आपसे विनती कर रहा हूँ की आप मेऋ फिल्म में एक गाना गए.इसके बाद उनका गाना 'तेरी मेरी कहानी' के कुछ अंस इन दिनों खूब वायरल हो चुके है.रानू मंडल ने ये गाना हिमेश की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गया है.
दोस्तों,वाकई हिमेश रेशमिया ने साबित कर दिया की वो सही मायने में हीरो है,आपको क्या लगता है आपके विचार हमें कमेंट में जरुर बताये और खबर अच्छी लगे तो लाइक और फॉलो करना न भूले.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: