बॉलीवुड सितारे देश में मनाए जाने वाले लगभग सभी त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. गणेश उत्सव की बात की जाए तो इस त्यौहार को बॉलीवुड सितारे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. बॉलीवुड में बहुत सारी ऐसी फिल्में बनी है जिनमें गणेश उत्सव को दिखाया गया है. आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड में बनी कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. जिन फिल्मों में गणेश उत्सव के सीन्स ने जान डाल दी. जिस वजह से यह फिल्में लोगों को काफी पसंद आई. आइए जान लेते हैं कौन से हैं बॉलीवुड की वह फिल्में जिनमें गणेश उत्सव को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
एबीसीडी -
रेमो डिसूजा की एबीसीडी में भगवान गणेश के कुछ रैंडम सॉन्ग पर डांस ग्रुप परफॉर्मेंस के साथ बेहद शानदार एंड होता है। रेमो डिसूजा ने डांस के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में अपनी डांस स्टाइल का बहुत ही चतुराई से इस्तेमाल किया है. इस फिल्म में गणेश उत्सव वाले इस गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.
अग्निपथ -
ऋतिक रोशन की अग्निपथ 1990 की फ़िल्म की रीमेक थी। फिल्म अग्निपथ में, न केवल भगवान गणेश को डेडिकेट एक स्पेशल गाना है, बल्कि एक इंट्रेस्टिंग सीन भी है जो ऋतिक द्वारा निभाए गए कैरेक्टर को प्रकट करता है। जिस समय यह गाना बैकग्राउंड में चल रहा था, रितिक अपने कैरेक्टर का खुलासा करते हैं, विलेन को मारते हुए वह अपना नाम विजय दीनानाथ चौहान के रूप में बताते है और इसी सीन में भीड़-भाड़ के बीच में उसको मार देते है, ताकि भीड़ में किसी को भी इस बारे में पता न चले।
वास्तव -
अभिनेता संजय दत्त की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म वास्तव में भी गणेश पूजा को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
डॉन -
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म डॉन में एक गणपति गीत है जिसमें शाहरुख़ खान भी हैं। गाना बहुत अच्छा डांस नंबर है और गणेश चतुर्थी पर हर जगह बजाया भी जाता है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: