केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अपना नया लोगो जारी किया है। अब सेंसर बोर्ड फिल्म का सर्टिफिकेट अपने नए लोगो के साथ नए तरीके से जारी करेगा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोर्ड का नया लोगो और प्रमाण पत्र पहचान को लॉन्च किया। इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रसारण सचिव अमित खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया लोगो डिजाइनर रोहित देवगन ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपोसिट्री लिमिटेड की टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ मिलकर बनाया है। इस नए लोगो को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी ने कहा कि नया लोगो आधुनिक डिजाइन का है और यह न्यू डिजिटल वर्ल्ड के साथ बिल्कुल सटीक बैठता है।
आपको बता दें कि पहले जो फिल्म सर्टिफिकेट जारी होता था, उसमें बहुत सारी जानकारियां दी जाती थी और वह पूरी तरह से भरा हुआ होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसमें काफी बदलाव हुआ है। अब इसमें पहले की अपेक्षा काफी कम जानकारी दी जाएगी। नए सर्टिफिकेट में फिल्म का नाम, तारीख, ड्यूरेशन, फिल्म का प्रकार, पैनल सदस्यों के नाम और केवल निर्माता का नाम ही अंकित किया जाएगा। वहीं इस सर्टिफिकेट में एक क्यूआर कोड भी होगा, जिससे कई तरह की जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी फिल्म के लिए रिलीज करने से पहले सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट लेना बेहद जरूरी होता है। अगर सेंसर बोर्ड को फिल्म के किसी सीन पर या फिल्म पर कोई आपत्ति होती है तो वह उसे हटा सकता है। फिल्म के हिसाब से ही सेंसर बोर्ड की कैटेगरी तय करता है। सेंसर बोर्ड फिल्म को UA, A सर्टिफिकेट देता है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: