बॉलीवुड के जाने माने और हैंडसम अभिनेता आयुष्मान खुराना आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने पंजाबी परिवार में जन्म लिया था। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो एवं टीवी रियलिटी शो से की थी। लेकिन आज वह बॉलीवुड के बहुत ही बड़े स्टार बन गए हैं। इस पोस्ट में हम आपको आयुष्मान खुराना से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं
टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो रोडीज के सीजन 2 से आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह सीजन 2 के विजेता रहे थे। इस सीरियल के बाद उन्होंने बतौर रेडियो जॉकी काम किया । उन्होंने बिग एफएम के लिए 'बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' शो किया था।
आयुष्मान खुराना की पहली बॉलीवुड फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी और फिल्म का नाम विक्की डोनर था। इस फिल्म ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी और इस फिल्म से आयुष्मान खुराना रातों-रात लोकप्रिय हो गए। आयुष्मान खुराना सिर्फ अच्छे ऐक्टर ही नहीं बल्कि अच्छे सिंगर और गीतकार है। फिल्म विक्की डोनर का गाना पानी दा रंग उन्होंने गाया और लिखा भी।
पिछले साल आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। साल 2011 में आयुष्मान खुराना ने अपनी बचपन की फ्रेंड ताहिरा कश्यप से शादी कर ली। आयुष्मान खुराना एवं ताहिरा कश्यप के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: