Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

दूसरों के रिजेक्ट किए गाने गाकर स्टार बनीं आशा भोंसले, संगीत के इतिहास में इनके नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड

दूसरों के रिजेक्ट किए गाने गाकर स्टार बनीं आशा भोंसले, संगीत के इतिहास में इनके नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड

<-- ADVERTISEMENT -->






asha bhosley birthday special
जानी-मानी सिंगर आशा भोंसले का जन्म आज ही के दिन यानी कि 8 सितंबर 1983 को ब्रिटिश इंडिया के सांगली स्टेट में हुआ था। जब वह 10 साल की थी तब उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने 20 भाषाओं में लगभग 1000 से अधिक फिल्मों में 12000 से ज्यादा गाने गाए। वे अब गाना गाना बंद कर चुकी है।
asha bhosley birthday special
लेकिन जब भी उनको मौका मिलता है तो वे अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बना देती है। 80 साल की उम्र पर भी कभी-कभी वे गुनगुनाती है। रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल की जज रही आशा भोंसले के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।
asha bhosley birthday special
1997 में आशा भोंसले को पहली बार ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। आशा भोंसले इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट की जाने वाली पहली भारतीय सिंगर है।संगीत के इतिहास में आशा भोंसले सबसे ज्यादा रिकॉर्ड होने वाली गायिका है। साल 2011 में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
asha bhosley birthday special
जब वो 9 साल की थी तो उनके ऊपर से उनके पिता का साया उठ गया। आशा भोंसले ने अपनी बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए गाना शुरू कर दिया। बता दे कि शुरुआती दौर में आशा भोंसले को रिजेक्टेड गाने दिए जाते थे। लेकिन उन रिजेक्टेड गाने की वजह से ही आशा भोसले काफी बड़ी सिंगर बनी। उस दौर में गीता दत्त, शमशाद बेगम एवं लता मंगेशकर को ही गाने ऑफर करते थे। कभी-कभी यह गाने रिजेक्ट कर देते तो आशा भोंसले को दिए जाते थे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: