पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इस कारण पाकिस्तानी सेना बौखला गई। पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। एक विमान भारतीय सीमा में घुस आया जिसे विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया। हालांकि इस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया और उन्हें विमान से कूदना पड़ा। दुर्भाग्यवश वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरे। उनको पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। लेकिन वियाना संधि के तहत पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा।
स्वतंत्र दिवस के मौके पर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। खबरें मिल रही है कि जल्दी ही विंग कमांडर अभिनंदन की बायोपिक फिल्म रिलीज होने वाली है। उस फिल्म का नाम बालाकोट होगा। फिल्म में विवेक ओबरॉय अभिनंदन का किरदार निभाएंगे।
विवेक ओबेरॉय ने इस बारे में कहा कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस कारण गर्व महसूस होता है। देशभक्त होने के साथ-साथ मैं फिल्म फ्रिटिनिटी से जुड़ा हूं। इस कारण मेरा यह फर्ज बनता है कि मैं आर्मी के बहादुरी के किस्से देश के लोगों के सामने लाऊं।
बता दें कि फिल्म बालाकोट की शूटिंग दिल्ली एवं आगरा में होगी। साल 2019 के आखिरी महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था। हालांकि यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: