19 अगस्त के दिन भारतीय सिनेमा का एक सितारा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया। जाने माने संगीतकार खय्याम साहब का 19 अगस्त के दिन निधन हो गया। सोमवार की रात 9:30 बजे मुंबई के सुजॉय अस्पताल में हर्ट अटैक पड़ने की वजह से खय्याम साहब का निधन हुआ। उनकी उम्र 92 साल थी। वह काफी समय से फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। खय्याम साहब के परिवार वालों के मुताबिक उनको सांस लेने में परेशानी होती थी। इस कारण हमने उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल में एडमिट कराया।
खय्याम साहब ने कभी-कभी, हीर-रांझा और ‘उमराव जान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1953 में फिल्म फुटपाथ से उन्होंने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 1961 में रिलीज हुई फिल्म शोला और शबनम में अपनी आवाज देकर खय्याम साहब ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की।
बता दें कि खय्याम ने अपने करियर में आखिरी खत, कभी-कभी, त्रिशूल, नूरी, बाजार, उमराव जान और यात्रा जैसी फिल्मों में गाने गाए और उनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आए। उनको उनकी शानदार और मधुर आवाज के लिए कई अवार्ड मिले। साल 2007 में उनको संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके 4 साल बाद उनको पदम विभूषण दिया गया।
इतना ही नहीं फिल्म कभी कभी के लिए खय्याम को फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया, जबकि उमराव जान के लिए नेशनल अवार्ड मिला। साल 2007 में फिल्म यात्रा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस रेखा एवं अभिनेता नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्मों में खय्याम ने अपनी आवाज दी थी और इस फिल्म के गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: