Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस मशहूर संगीतकार ने दुनिया को कहा अलविदा, फेफड़ों की बीमारी से लड़ रहा था जंग

इस मशहूर संगीतकार ने दुनिया को कहा अलविदा, फेफड़ों की बीमारी से लड़ रहा था जंग

<-- ADVERTISEMENT -->






veteran-music-composer-mohammed-zahur-khayyam-hashmi-passed-away
19 अगस्त के दिन भारतीय सिनेमा का एक सितारा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया। जाने माने संगीतकार खय्याम साहब का 19 अगस्त के दिन निधन हो गया। सोमवार की रात 9:30 बजे मुंबई के सुजॉय अस्पताल में हर्ट अटैक पड़ने की वजह से खय्याम साहब का निधन हुआ। उनकी उम्र 92 साल थी। वह काफी समय से फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। खय्याम साहब के परिवार वालों के मुताबिक उनको सांस लेने में परेशानी होती थी। इस कारण हमने उन्हें पिछले हफ्ते अस्पताल में एडमिट कराया।
veteran-music-composer-mohammed-zahur-khayyam-hashmi-passed-away

खय्याम साहब ने कभी-कभी, हीर-रांझा और ‘उमराव जान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1953 में फिल्म फुटपाथ से उन्होंने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 1961 में रिलीज हुई फिल्म शोला और शबनम में अपनी आवाज देकर खय्याम साहब ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की।
veteran-music-composer-mohammed-zahur-khayyam-hashmi-passed-away

बता दें कि खय्याम ने अपने करियर में आखिरी खत, कभी-कभी, त्रिशूल, नूरी, बाजार, उमराव जान और यात्रा जैसी फिल्मों में गाने गाए और उनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आए। उनको उनकी शानदार और मधुर आवाज के लिए कई अवार्ड मिले। साल 2007 में उनको संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके 4 साल बाद उनको पदम विभूषण दिया गया।
veteran-music-composer-mohammed-zahur-khayyam-hashmi-passed-away

इतना ही नहीं फिल्म कभी कभी के लिए खय्याम को फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया, जबकि उमराव जान के लिए नेशनल अवार्ड मिला। साल 2007 में फिल्म यात्रा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस रेखा एवं अभिनेता नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्मों में खय्याम ने अपनी आवाज दी थी और इस फिल्म के गाने लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: