बॉलीवुड में अब तक नाग, नागिन (Naagin) और सपेरा पर आधारित कई फिल्में फिल्माई जा चुकी हैं। लोगों को यह फिल्में काफी ज्यादा पसंद भी आई। 1986 में फिल्म नगीना रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई। इस फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi Kapoor) ने नागिन का रोल अदा किया था और उनका किरदार लोगों ने पसंद किया। हालांकि यह रोल निभाने के लिए श्रीदेवी ने जो किया उससे उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती थी।
फिल्म नगीना में श्रीदेवी का नाम रजनी था और वह एक नागिन थी। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी नागिन बनने के लिए तरह-तरह के रंग के लेंस का प्रयोग करती थी। बार-बार लेंस बदलने से उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा था। डॉक्टर ने उनको कहा था कि यदि आप बार-बार लेंस बदलेंगी तो आपकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है।
बताया जाता है कि शूटिंग के सेट पर श्रीदेवी आंखों में दवाई डालती थी। यह भी बताया जाता है कि फिल्म के लिए पहली पसंद श्रीदेवी नहीं बल्कि जयाप्रदा थी। लेकिन जयाप्रदा को इस बारे में पता चला कि फिल्मों में सांपों के साथ स्टंट करना है तो जयाप्रदा ने फिल्म करने से इनकार कर दिया।
बाद में यह फिल्म श्रीदेवी को ऑफर की गई। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा की थी। अमरीश पुरी सपेरा भैरो नाथ के किरदार में नजर आए थे। फिल्म काफी ज्यादा सुपरहिट हुई। इस फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इस गाने पर श्रीदेवी ने धमाकेदार डांस किया था।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: