जल्दी ही अनु मलिक टीवी रियलिटी शो के जज बनकर वापसी करने वाले हैं। हालांकि इस कारण सिंगर सोना महापात्रा काफी ज्यादा नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए चैनल को इस बारे में याद दिलाया कि उन पर मीटू मूवमेंट के तहत श्वेता पंडित ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि जब मीटू मूवमेंट के तहत अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगे थे तो उनको सोनी टीवी ने रनिंग शो इंडियन आईडल से बीच में ही बाहर कर दिया। हालांकि फिर से अनु मलिक रियल्टी शो सुपरस्टार सिंगर में जज की भूमिका निभाएंगे और टीवी पर वापसी करेंगे।
ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोना महापात्रा लिखती है कि इन कारणों की वजह से ही तुमको शो से बाहर कर दिया गया था। रियलिटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के वक्त उनका हिंसक व्यवहार बहुत ही आम था। एक अन्य ट्वीट में सोना महापात्रा ने लिखा कि एक और वजह है जो संख्या में बहुत बड़ी है अनु मलिक। मैं विनती करती हूं कि इस पर शो के निर्माता ध्यान देंगे।
सोना महापात्रा ने इसके बाद ट्विटर पर और भी ट्वीट किए और अनु मलिक को अपना निशाना बनाया। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर को टैग करते हुए लिखा कि इस शो में 2 से 15 साल के बच्चे आएंगे। जबकि श्वेता पंडित ने अनु मलिक को पीडोफाइल मतलब कि बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वाला करार दिया था। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में तो पता नहीं चला है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: