आप लोगों ने लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है जरूर सुना होगा। हाल ही में इस गाने को एक बहुत ही साधारण और गरीब महिला ने गाया और वह लोगों के दिलों में बस गई। रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर अपना जीवन-यापन करने वाली रानू मंडल ने लता मंगेशकर का यह गाना गाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
सोशल मीडिया की वजह से ही रानू मंडल को उनका असली हक मिला। रानू मंडल को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया है। हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का गाना तेरी मेरी कहानी रानू मंडल ने ही गाया है। बता दें कि रानू मंडल जैसा ही एक संगीतकार आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। आइए जानते हैं उस संगीतकार के बारे में
हम बात कर रहे हैं संतोष आनंद की जो बहुत ही अच्छे गाने लिखते हैं। हाल ही में संतोष आनंद एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा कि लोग मुझे फोन करके यह कह रहे हैं कि भीख मांगने वाली महिला ने आपका गाना गाकर बॉलीवुड में जगह बना ली। लेकिन मेरे पास तो स्मार्टफोन ही नहीं है कि मैं उस महिला द्वारा गाया हुआ गाना सुन सकूं।
1995 के बाद मैंने फिल्मों में गीत लिखना बंद कर दिया। बेटे और बहू की मौत खुद को घर में कैद कर लिया। लेकिन मेरे दोस्तों ने रिक्वेस्ट की तो फिर मैंने मंचों पर दोबारा गीतों को सुनाना स्टार्ट किया। लेकिन अब उन सॉन्ग्स में वह बात नहीं है। हमारे जैसे कलाकारों पर बाजार हावी है। अपना खर्चा चलाने के लिए कवि सम्मेलन में हिस्सा लेता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में संघर्ष किया है। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के साथ मेरी जोड़ी सबसे बेस्ट रही।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: