इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और दिन-ब-दिन इस फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल नजर आ रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़, दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन 23.58 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं चौथे दिन रविवार को भारी उछाल नजर आया और 27.56 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है, लेकिन वर्किंग डे होने के कारण पांचवे दिन सोमवार को थोड़ी गिरावट जरूर नजर आई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने 97.56 करोड़ का शानदार कलेक्शन करके '2.0' और 'केसरी' फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ कर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक पांचवे दिन सोमवार को इस फिल्म की कमाई ऑक्युपेंसी को देखते हुए 11 करोड़ हो सकती है, क्योंकि सोमवार को सुबह के शोज की ऑक्युपेंसी 12 से 15% दर्ज हुई थी, लेकिन ऑक्युपेंसी शाम को बढ़ने लगी है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिशन मंगल सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि नॉर्थ अमेरिका, मिडल ईस्ट में भी काफी पसंद की जा रही है और फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 117 करोड़ हो चुका है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होने के कारण दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं इस फिल्म की कहानी उन पांच महीना वैज्ञानिकों की है जिन्होंने मिलकर मिशन मंगल को सफल बनाया।
फिल्म में अक्षय कुमार राकेश धवन का किरदार निभा रहे है तो वहीं उनके साथ टीम में तापसी पन्नू, विद्या बालन, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा दिखी है। क्रिटिक्स के दमदार रिव्यू और ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। इसमें कोई दो राय नहीं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: