फराह खान का नाम बॉलीवुड के सबसे सफलतम डायरेक्टर में शामिल किया जाता है। उन्होंने बॉलीवुड को 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी सुपरहिट दी है। हालांकि 2014 के बाद उन्होंने किसी फिल्म का निर्माण नहीं किया है। एक डायरेक्टर होने के अलावा वे एक जानी मानी कोरियोग्राफर भी है। फराह खान ने फिल्मों के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई की है। लेकिन हाल ही में फराह खान ने बताया की जब उनके पिता का निधन हुआ तो वो कंगाल थे।
जानिए विस्तार से -
प्रोड्यूसर थे फराह के पिता
इंटरव्यू में फराह ने बताया की उनके पापा कामरान भी प्रोड्यूसर थे। लेकिन जब उनका निधन हुआ तो उनके पास एक भी पैसा नहीं था। क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फराह कहती है की एक फिल्म से जुड़े हर शख्स को पैसे मिलने चाहिए। ताकि इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी शख्स की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकें।
ये कहा फराह ने
फराह कहती है, 'मेरी किस्मत मेरे पिता से बहुत अलग है। मैं अपने आप को बेहद खुशनसीब मानती हूं। इतना ही नहीं एग्जिबिटर्स और थियेटर मालिकों को तो मुझे अवॉर्ड देकर सम्मानित करना चाहिए। क्योंकि मेरी फिल्मों से हर कोई कमाई करता है। मुझे लगता है एक डायरेक्टर होने के तौर पर मेरे लिए यह जरूरी है।'
हर शख्स करे कमाई
फराह ने आगे बताया, 'मुझे हमेशा लगता है की बतौर एक एक डायरेक्टर यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है की जब मेरी फिल्म रिलीज हो तो उससे हर शख्स कमाई करे। चाहे फिर वो समोसे वाला हो या थियेटर मालिक।'
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: