बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है। बता दें कि यह फिल्म साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। फिल्म पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
2 लोगों ने इस फिल्म के विरुद्ध याचिका दायर की है। गुरुवार के दिन हाईकोर्ट ने सुनवाई के संकेत दिए । न्यायमूर्ति विभू बाखरू की पीठ ने सुनवाई के दौरान बताया कि यह फिल्म साल 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट और एनकाउंटर से जुड़े मुकदमे को प्रभावित करेगा तो फिल्म की रिलीज रोक दी जाएगी । पीठ ने यह भी बताया कि फिल्म का मुद्दा किसी उपन्यास से जुड़ा नहीं है बल्कि यह पुलिस की 2 मुकदमों की फाइल से जुड़ा है। फिल्म प्रोड्यूसर यह नहीं कह सकता कि फिल्म एनकाउंटर पर आधारित नहीं है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले अरीज खान व शाहजाद अहमद को ऑर्डर दिया कि वे अपनी याचिका में थोड़ा संशोधन करें। 13 अगस्त तक पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी है। आपको बता दें कि 13 सितंबर 2018 को राजधानी दिल्ली में सीरियल धमाका हुआ था। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बाटला हाउस फ्लैट पर छापेमारी हुई थी। फ्लैट में मौजूद आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर पुलिस ने एनकाउंटर किया। यह फिल्म उस एनकाउंटर को दिखाती है। 15 अगस्त के दिन यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: