जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने खुद के बलबूते पर इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित किया और सफल हुए। सुनील ग्रोवर ने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। लेकिन इसके लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ा। इस बारे में खुद सुनील ग्रोवर ने खुलासा किया। उन्होंने हाल ही में कहा कि मुझे अपनी लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ा। एक ऐसा वक्त था जब मैं 1 महीने में सिर्फ ₹500 कमाता था। लेकिन मेरी जिंदगी ने मोड़ लिया और आज मैं इस मुकाम पर हूं। बता दे कि सुनील ग्रोवर ने फिल्म भारत में अहम भूमिका निभाई।
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें सुनील ग्रोवर ने अपने जीवन के बताए हुए राज लिखे हुए थे। बता दे कि सुनील ग्रोवर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता कपिल शर्मा के कॉमेडी सीरियल से मिली। इस सीरियल में उन्होंने डॉ मशहूर गुलाटी का रोल अदा किया था। दर्शकों को यह किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया।
सुनील ग्रोवर ने बताया कि मैं हमेशा से ही लोगों को हंसाने का काम करता रहा। मैंने थिएटर में मास्टर्स डिग्री हासिल कर ली और फिर मुंबई चला आया। हालांकि मैंने मुंबई आने के 1 महीने बाद तक कुछ नहीं किया। सिर्फ पार्टियों में मजे किए। मैंने अपनी सेविंग से पॉश एरिया में एक घर खरीद लिया। हालांकि उस वक्त मेरी 1 महीने की कमाई महज ₹500 थी।
मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं सफल हो जाऊंगा। जब मेरी इनकम नहीं हुई तो मैं डीमोटिवेट होने लगा। मैंने कई जगह पर काम किया। एक रेडियो शो में काम करने के बाद मेरी किस्मत बदल गई। मुझे ऑफर मिलने लगे। लेकिन मुझे जब टीवी सीरियल ऑफर किया गया तो पता चला कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया। मैंने अनुभव किया कि इंडस्ट्री में मुझ जैसे लाखों लोग है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: