बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी अदाओं और बयानों की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी। अर्शी खान ने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। अर्शी खान ने साल 2019 में शुरुआती महीनों में ही कांग्रेस का दामन थाम लिया और उन्हें बड़ा पद मिल गया। अर्शी खान को मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। लेकिन हाल ही में अर्शी खान ने यह पद छोड़ने की घोषणा की और इसके पीछे की वजह भी सामने आ चुकी है।
फरवरी 2019 में अर्शी खान ने कांग्रेस का दामन थामा था। अर्शी खान ने उस वक्त यह कहा था कि मैं जनरल चुनावों में भी भाग लूंगी। हालांकि 6 महीने बाद ही अर्शी खान ने राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी।
ट्विटर पर अर्शी खान ने लिखा कि इंडस्ट्री में मुझे बहुत ज्यादा काम मिल रहा है। इस कारण में राजनीति में योगदान नहीं दे पा रही हूं। मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूं। कांग्रेस ने मुझ पर विश्वास किया एवं समाज की देखभाल करने का अवसर भी। मैं इसलिए पार्टी को धन्यवाद कहती हूं। एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमेशा इन बातों का सपोर्ट करूंगी।
आगे अर्शी खान ने बताया कि फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन से की गई कमिटमेंट के अलावा राजनीति छोड़ने का कारण कुछ और नहीं है। मुझे एक्ट्रेस, एंटरटेनर और इंसान के रूप में लोगों के बीच पहचान बनानी है। आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: