मशहूर डायरेक्टर निखिल आडवाणी के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया जिसकी वजह से बहुत प्रमोशन का भी फायदा मिल रहा है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार कर लिया है और वही सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं। 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी शानदार फिल्म में काम करने के बाद जॉन अब्राहम ने एक बार फिर से बाटला हाउस से दर्शकों के दिल जीत लिया है।
अगर हम बात करें इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बाटला हाउस ने 15.55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी तो वही सातवें दिन बुधवार को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया और बता दे कि आठवें दिन सुबह के शोज की ऑक्युपेंसी 10% से 12% देखने को मिली थी तो वही शाम को 20% हो चुकी है और रात को यह ऑक्युपेंसी बढ़ने की पूरी संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक यह फिल्म आठवें दिन 4.20 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
अब तक इस फिल्म का इंडिया में टोटल कलेक्शन 66.52 करोड़ हो चुका है तो वही वर्ल्ड वाइड 92 करोड़ का कारोबार कर चुकी है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है। 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के साथ रिलीज होने के बावजूद जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को काफी रिस्पांस मिला ऐसा लग नहीं रहा था कि मिशन मंगल से टकराने के बाद बाटला हाउस इतना अच्छा कलेक्शन करेगी।
कंटेंट में दम होने की वजह से यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। फिल्म में रवि किशन ठाकुर और जॉन अब्राहम ने वाकई में काबिले तारीफ की है। फिल्म की स्टोरी दिल्ली के जामिया नगर में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर और पर आधारित है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: