Also Read

डॉर्क चॉकलेटी रंगभेद की वजह से इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

Actress dark skin tone complexion: सांवले रंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, राधिरा आप्टे और ना जाने कितने ही ऐसे

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,299,536

Box Office: दसवें दिन भी नहीं थमी 'बाटला हाउस' की रफ्तार, जॉन ने मारी बाजी

Box Office: दसवें दिन भी नहीं थमी 'बाटला हाउस' की रफ्तार, जॉन ने मारी बाजी

<-- ADVERTISEMENT -->






इस 15 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी बाटला हाउस और मिशन मंगल। जॉन अब्राहम की एक्शन से भरपूर फिल्म बाटला हाउस को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। कलेक्शन के मामले में जॉन अब्राहम के करियर की कई फिल्मों को बाटला हाउस ने पछाड़ कर रख दिया है। रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जा रही है।

अगर हम बात करें इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक नौवें दिन शुक्रवार को बाटला हाउस ने 4.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। दसवे दिन शनिवार की ऑक्युपेंसी के बारे में बात करें तो मॉर्निंग शो में 10% से 15% तो वही आफ्टरनून शोज में 20% से 25% तक दर्ज हुई है तो वही नाइट के शो में 45% तक की एक्सपेक्टेशन है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक यह फिल्म दसवे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक यह फिल्म इंडिया में टोटल 74.99 करोड़ का शानदार कारोबार कर चुकी है तो वही वर्ल्ड वाइड 99 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है। फिल्मों में रवि किशन, मृणाल ठाकुर और जॉन अब्राहम लीड अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी का।

इसके अलावा रवि किशन ने भी हर बार की तरह दमदार एक्टिंग की है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था जिन पर यह फिल्म बेस्ड है। क्रिटिक्स के द्वारा काफी अच्छे रिव्यू भी मिले तो वही ऑडियंस का भी भरपूर रिस्पांस मिला यही वजह है कि बाटला हाउस इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.