नीतू सिंह 70 के दशक की बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रहीं और उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता। नीतू सिंह ने कई ऐसे किरदार निभाए, जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे। फिल्म यादों की बारात में नीतू कपूर द्वारा निभाए गए किरदार की बहुत सराहना हुई थी। आज नीतू कपूर अपना 60वां जन्मदिन मना रही है। नीतू सिंह का असली नाम हरनीत कौर सिंह है। लेकिन लोग उन्हें नीतू सिंह के नाम से जानते हैं।
नीतू सिंह ने महज 8 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्म सूरज, दस लाख, पवित्र पापी और घर घर कहानी जैसी फिल्मों में काम किया। बतौर लीड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म रिक्शावाला से की थी, जब वह केवल 15 साल की थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इसके बाद नीतू कपूर की कई फिल्में फ्लॉप हो गई और उनको फिल्म यादों की बरात में डांसर की भूमिका निभाने का मौका मिला। इस फिल्म का गाना लेकर हम दीवाना दिल लोगों को बहुत ही पसंद आया और उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे। नीतू ने ऋषि कपूर के साथ 11 फिल्मों में काम किया। 21 साल की उम्र में नीतू ऋषि कपूर के साथ शादी कर ली और शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी।
नीतू सिंह और ऋषि कपूर की प्रेम कहानी बहुत ही ज्यादा मशहूर है। जब यह फिल्म बॉबी की शूटिंग कर रहे थे तो इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। नीतू सिंह पहली ही मुलाकात में ऋषि कपूर को अपना दिल दे बैठी थी। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म जहरीला इंसान में सीन शूट करने के बाद ऋषि कपूर विदेश चले गए और उन्होंने वहां से ही नीतू को टेलीग्राम भेजकर अपने प्यार का इजहार किया था।
लेकिन उस समय कपूर खानदान का नियम था कि उनके घर की कोई भी बहू फिल्मों में काम नहीं करेगी। इसी वजह से नीतू ने ऋषि कपूर से शादी करने के लिए फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और कुछ फिल्मों का एडवांस भी लौटा दिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: