बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण फाइनली अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी कर ली हैं। शनिवार-रविवार को अलीबाग में कपल की हल्दी, मेहंदी और वेडिंग सेरेमनी रखी गई। इस शादी की खास बात 52 साल के मिलिंद और 27 साल की अंकिता की उम्र का अंतर है। अंकिता, मिलिंद से पूरे 25 साल छोटी हैं। वैसे ये कोई पहला सेलिब्रिटी कपल नहीं है जिनके बीच उम्र में इतना बड़ा अंतर है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 11 और स्टार कपल्स के बारे में जिनके बीच कहीं 29 साल तो कहीं 13 साल का अंतर है।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शादी का साल : 2015
शाहिद कपूर की बर्थ डेट : 25 फरवरी 1981
मीरा राजपूत की बर्थ डेट : 7 सितंबर 1994
उम्र में अंतर : 13 साल
कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से 1969 में हुई थी। प्रोतिमा-कबीर के दो बच्चे हैं बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ। सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली थी कुछ समय बाद प्रोतिमा की भी एक हादसे में मौत हो गई। बाद में कबीर ने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से दूसरी शादी की। सुसैन और कबीर का एक बेटा एडम बेदी(इंटरनेशनल मॉडल) है। 1990 के दशक में कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की। 2005 में ये रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ। दोनों के बच्चे नहीं हैं। इसके बाद कबीर ने परवीन से चौथी शादी की है।
कबीर बेदी और परवीन दोसांज
शादी का साल : 2016
कबीर की बर्थ डेट : 16 जनवरी 1946
परवीन की बर्थ डेट : 18 सितंबर 1975
उम्र में अंतर : 29 साल
सायरा को बिना तलाक दिए दिलीप ने बीच में 1981 में आसमा रहमान से दूसरी शादी की थी हालांकि 1983 में ये कपल अलग हो गया। अब वे सायरा के साथ ही रहते हैं दोनों के बच्चे नहीं हैं।
सायरा बानो और दिलीप कुमार
शादी का साल : 1966
दिलीप की बर्थ डेट : 12 दिसंबर 1922
सायरा बानो की बर्थ डेट : 23 अगस्त 1944
उम्र में अंतर : 22 साल
संजय ने पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से 1987 में की थी लेकिन 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गई। कपल की एक बेटी त्रिशाला है। बाद में संजय ने रिया पिल्लई से 1998 में दूसरी शादी कर ली। ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 2005 में इनका तलाक हो गया। रिया से अलग होने के बाद संजय ने मान्यता से तीसरी शादी 2008 में की। कपल के 2 जुड़वां बच्चे शहरान(बेटा) और इकरा(बेटी) हैं।
संजय दत्त और मान्यता दत्त
शादी का साल : 2008
संजय की बर्थ डेट : 29 जुलाई 1959
मान्ता की बर्थ डेट : 22 सितंबर 1979
उम्र में अंतर : 20 साल
धर्मेंद्र ने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की थी। दोनों के 2 बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और 2 बेटियां विजेता, अजीता हैं। बाद में धर्मेंद्र ने बिना तलाक दिए धर्म बदलकर 1980 में हेमा से दूसरी शादी कर ली। दोनों की 2 बेटियां ईशा और अहाना हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
शादी का साल : 1980
धर्मेंद्र की बर्थ डेट : 8 दिसंबर 1935
हेमा की बर्थ डेट : 16 अक्टूबर 1948
उम्र में अंतर : 13 साल
राजेश खन्ना ने 1973 में खुद से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। दोनों की 2 बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
शादी का साल : 1973
राजेश की बर्थ डेट : 29 दिसंबर 1942 (डेथ 2012)
डिंपल की बर्थ डेट : 8 जून 1957
उम्र में अंतर : 15 साल
सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता से पहली शादी की थी हालांकि ये कपल 2004 में अलग हो गया। दोनों की एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम है। वहीं बाद में सैफ ने 2012 में करीना से दूसरी शादी की है कपल का एक बेटा तैमूर है।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
शादी का साल : 1991
सैफ की बर्थ डेट : 16 अगस्त 1970
अमृता की बर्थ डेट : 9 फरवरी 1958
उम्र में अंतर : 12 साल
सैफ ने 2012 में करीना से दूसरी शादी की है कपल का एक बेटा तैमूर है। इससे पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता से पहली शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।
सैफ अली खान और करीना कपूर
शादी का साल : 2012
सैफ की बर्थ डेट : 16 अगस्त 1970
करीना की बर्थ डेट : 21 सितंबर 1980
उम्र में अंतर : 10 साल
आमिर ने 18 अप्रैल 1986 को घर से भागकर रीना से पहली शादी की थी । 16 साल बाद 2002 में कपल का तलाक हो गया। 28 दिसंबर 2005 में आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी कर ली। बता दें, रीना और आमिर के दो बच्चे (जुनैद और इरा) हैं, वहीं किरण से एक बेटा आजाद है।
आमिर खान और किरण राव
शादी का साल : 2005
आमिर की बर्थ डेट : 14 मार्च 1965
किरण की बर्थ डेट : 7 नवंबर 1973
उम्र में अंतर : 8 साल
ये दोनों की पहली शादी है वहीं कपल के 2 बेटे Riaan और Rahyl हैं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
शादी का साल : 2012
रितेश की बर्थ डेट : 17 दिसंबर 1978
जेनेलिया की बर्थ डेट : 5 अगस्त 1987
उम्र में अंतर : 9 साल
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: