दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक है। जिसके बाद वे बिग बॉस की विजेता बन चर्चा में आई थी। दीपिका ने टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' से छोटे पर्दे पर वापसी की है। दीपिका को मजबूरी में एयरहोस्टेस की नौकरी छोड़नी पड़ी थी।
जिसके बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड सोनाली कुलकर्णी ने उन्हें एक्ट्रेस बनने का सुझाव दिया था। सोनाली कुलकर्णी मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस है। इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में किया। बकौल दीपिका, सोनाली स्कूल के जमाने उनकी सबसे अच्छी दोस्त है। जब उनके पास जॉब नहीं था, तब सोनाली ने उनकी बहुत मदद की थी।
जानिए विस्तार से -
3 साल तक एयरहोस्टेस रही दीपिका
इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैंने तीन साल तक बतौर एयरहोस्टेस काम किया था। लेकिन किन्हीं कारणों से मुझे ये जॉब छोड़ना पड़ा। जिसके बाद नया जॉब ना मिल पाने की वजह से मैं काफी परेशान हो गई थी। उस समय मेरी दोस्त और क्लासमेट सोनाली ने मुझे तनाव से उबरने में काफी मदद की थी। सोनाली ने ही मुझे टीवी पर एक्टिंग करने का सुझाव दिया था। सोनाली की ये बात मुझे और मेरी मां को भी काफी पसंद आई थी।'
अपने पुराने ऑडिशंस देख हंसती है
दीपिका आगे कहती है, 'सोनाली ने मेरा पोर्टफोलियो बनाकर मुझे कई लोगो से मिलवाया था। सोनाली ने कई ऑडिशंस में मेरी मदद भी की थी। यही वजह है की आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं। सोनाली के बनाए पोर्टफोलियो के बाद ही मुझे ऑडिशंस के लिए कॉल आने शुरू हुए थे। ऑडिशन का दौर मेरे लिए काफी बुरा रहा। क्योंकि मेरे पुराने ऑडिशन देखकर मुझे आज भी हंसी आती है।'
8 महीने बाद मिला था पहला ब्रेक
दीपिका बताती है, 'मुझे पहला ब्रेक 8 महीने बाद शाकुंतलम प्रोडक्शन के शो 'नीर भरे तेरे नैना- देवी' से मिला। लेकिन यह शो डेढ़ महीने बाद ऑफएयर हो गया था। हालांकि लोगों को लगता है की मेरा पहला शो 'ससुराल सिमर का' था। इसके बाद मैं 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में कैरेक्टर रोल में नजर आई थी।'
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: