पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्में रिलीज हुई। मानो बायोपिक बनने की होड़ सी लग गई है। अब खबरें मिल रही है कि एक और शख्स की बायोपिक बनने वाली है। सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र के चचेरे भाई के जीवन पर बायोपिक बनने वाली है। धर्मेंद्र की फिल्में उनके नाम से ही हिट हो जाती हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर मे कई फिल्मों में काम किया और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है।
धर्मेंद्र के चचेरे भाई का नाम वीरेंद्र सिंह देओल था। वीरेंद्र सिंह देओल के बेटे रणदीप सिंह देओल इस बायोपिक फिल्म को बनाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक साल 2020 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक यह फिल्म वीरेंद्र सिंह की हत्या के पीछे रची गई साजिश को दिखाएगी। वीरेंद्र सिंह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे। उन्हें हर फिल्म निर्माता और निर्देशक अपनी फिल्म में लेना चाहता था। वीरेंद्र सिंह को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का गॉडफादर और बिग बी भी बताया जाता था।
साल 1988 को 6 दिसंबर के दिन वीरेंद्र सिंह फिल्म जट ते जमीन की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के सेट पर अचानक किसी ने उनको गोली मार दी। इस वजह से उनकी मौत हो गई। इस बारे में अभी तक पता नहीं चला कि उनकी हत्या किसी ने की या फिर करवाई गई। यह बहुत ही बड़ा रहस्य है। खबरों के मुताबिक वीरेंद्र सिंह की हत्या आतंकियों ने गोली मारकर की थी। जब उनको गोली मारी गई थी तब वह मात्र 40 साल के थे।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: