बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के भाई का नाम वीरेंद्र सिंह था। वीरेंद्र सिंह पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीरेंद्र सिंह के जीवन पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म का निर्माण वीरेंद्र के बेटे रणदीप सिंह करने जा रहे है। एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया की इस फिल्म के जरिए वीरेंद्र सिंह की हत्या की साजिश का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी। गौरतलब है शूटिंग के दौरान ही वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जानिए विस्तार से -
80 के दशक में पंजाबी सिनेमा पर राज करते थे वीरेंद्र
वीरेंद्र पंजाबी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय एक्टर थे। 80 के दशक में वीरेंद्र की पंजाबी फिल्मों में काफी जबरदस्त डिमांड हुआ करती थी। क्योंकि हर निर्माता-निर्देशक वीरेंद्र को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था ताकि उनकी फिल्म हिट हो सकें। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ वीरेंद्र सक्सेसफुल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे।
बतौर प्रोड्यूसर भी रहे सफल
वीरेंद्र ने बतौर प्रोड्यूसर करीब 25 फिल्मों का निर्माण किया था। दिलचस्प बात ये है की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। पंजाबी फिल्मों के अलावा वीरेंद्र ने 'खेल मुकद्दर का' और 'दो चेहरे' नाम की दो हिंदी फिल्मों का निर्माण भी किया था। ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
फिल्मी करियर
वीरेंद्र ने साल 1975 में आई फिल्म 'तेरी मेरी एक जिंदड़ी' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इस फिल्म में वीरेंद्र के साथ उनके भाई धर्मेंद्र ने भी काम किया था। वीरेंद्र ने बहुत कम समय में ही पंजाबी सिनेमा में काफी नाम कमा लिया था। लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें वीरेंद्र की सफलता रास नहीं आई।
शूटिंग के दौरान गोली माकर कर दी गई थी हत्या
यही वजह है की वीरेंद्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया था। दरअसल, साल 1988 में फिल्म 'जट ते जमीन' की शूटिंग के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि हत्यारों और हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कहा जाता है आतंकवादियों ने की हत्या
कुछ लोगो से वीरेंद्र की बढ़ती लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो पा रही थी। इसलिए किसी ने सुपारी देकर वीरेंद्र की हत्या करवा दी थी। वहीं कई लोगो का ये भी मानना है की वीरेंद्र की हत्या के पीछे आतंकवादियों का हाथ है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: