अपने जमाने की मश्हूर एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वे मुमताज के घरवालों ने बताया की वे जिन्दा है और स्वस्थ है। मुमताज के निधन की अफवाह से उनके घरवाले काफी परेशान हो गए थे। दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी की हार्ट अटैक की वजह से मुमताज का निधन हो गया है। वैसे बता दे मुमताज फिलहाल फिल्मों से दूर है। हालांकि एक समय में वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थी। दिलचस्प बात ये है की मुमताज ने अमिताभ बच्चन को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी
जानिए मुमताज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
गरीब परिवार से आती थी मुमताज
मुमताज एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी उनके पिता का नाम सलीम अस्करी और मां का नाम शादी हबीब था। मुमताज के माता-पिता ईरान के रहने वाले थे। मुमताज के जन्म के एक साल बाद इनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था। गरीबी की वजह से मुमताज और उनकी बहन ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था।
बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया करियर
मुमताज ने साल 1958 में आई फिल्म 'सोने की चिड़िया' से बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद मुमताज ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिनमें 'वल्लाह क्या बात है', 'स्त्री' और 'सेहरा' जैसी फिल्में शामिल है। बतौर लीड मुमताज की पहली फिल्म 'गहरा दाग' थी जो 1963 में आई थी।
इस फिल्म से मिली सबसे ज्यादा पहचान
साल 1963 में ही आई एक फिल्म 'फौलाद' में मुमताज ने दारा सिंह के अपोजिट काम किया था। मुमताज को इसी फिल्म से बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था- 'दारा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद मेरे पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी।'
हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी मुमताज
उस दौर में दारा सिंह एक फिल्म के लिए बतौर फीस 4.5 लाख रुपए लेते थे। वहीं मुमताज एक फिल्म के लिए 2.5 लाख रुपए चार्ज करती थी। उस दौर में इतनी रकम लेने वाली मुमताज पहली एक्ट्रेस थी। इस तरह वे हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थी।
राजेश खन्ना के साथ दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में
साल 1969 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दो रास्ते' में मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था। इसके बाद इन दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 1973 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम किया तब अमिताभ इंडस्ट्री में नए थे।
मर्सिडीज से सेट पर आती थी मुमताज
उस दौर में भी मुमताज मर्सिडीज कार लेकर सेट पर आती थी। उस दौरान मुमताज अकेली ऐसी एक्ट्रेस थी जिनके पास इतनी महंगी कार थी। जबकि उस दौरान अमिताभ साधारण सी कार लेकर सेट पर आते थे। एक दिन सेट पर अमिताभ अपने साथ बैठे लोगो से कहा की एक दिन उनके पास भी मर्सिडीज होगी।
मुमताज ने अमिताभ को गिफ्ट की खुद की थी मर्सिडीज
जब मुमताज को पता चला की अमिताभ मर्सिडीज जैसी गाड़ी की चाह रखते है तो उन्होंने अमिताभ को अपनी मर्सिडीज गिफ्ट कर दी थी। शूटिंग खत्म होने के बाद मुमताज अमिताभ की कार लेकर घर चली गई थी। जबकि उसकी जगह पर उन्होंने अपनी मर्सिडीज की चाबी रख दी थी। अमिताभ इस बात से हैरान रह गए थे।
पर्सनल लाइफ
मुमताज ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। शादी के बाद मुमताज पति के साथ लंदन जाकर बस गई थी। मुमताज की दो बेटियां नताशा और तान्या है। नताशा ने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर फरदीन खान से शादी की है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: