Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

पहली बार चर्चा में आई शोले के 'सांभा' की बेटियां, बॉलीवुड में करने जा रही धमाकेदार एंट्री

पहली बार चर्चा में आई शोले के 'सांभा' की बेटियां, बॉलीवुड में करने जा रही धमाकेदार एंट्री

<-- ADVERTISEMENT -->






mac-mohan-daughter-debut
इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का दौर चल रहा है। बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स है, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके है। तो वहीं कुछ स्टार किड्स आने वाले समय में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। लगभग हर स्टार किड को हम जानते है। लेकिन आज हम जिन स्टार किड के बारे में बताने जा रहे है। उन्हें आप शायद ही पहचानते होंगे। दरअसल, हम बात कर रहे है 'शोले' के 'सांभा' यानी मोहन माकिजानी उर्फ मैक मोहन की बेटियों के बारे में। मैक मोहन की बेटियां इन दिनों बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में है।

जानिए विस्तार से -

जानिए मैक मोहन की बेटियों के बारे में

mac-mohan-daughter-debut
मैक मोहन बॉलीवुड के लोकप्रिय विलेन में से एक थे। मैक मोहन का निधन 10 मई 2010 को हुआ था। इनकी बेटियों के नाम विनती और मंजरी है। मैक मोहन की दोनों बेटियां अब अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही है। दोनों की डेब्यू फिल्म स्केटबोर्डिंग पर आधारित होगी। मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी दुनिया के कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी है।

हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है मंजरी

mac-mohan-daughter-debut
मंजरी ने हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर्स क्रिस्टोफर नोलन और पैटी जेंकिंस के साथ भी काम किया है। इनके साथ उन्होंने 'डंकर्क', 'द डार्क नाइट राइसेज' और 'वंडर वुमन' जैसी फिल्मों में किया है। इसके अलावा मंजरी हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पोसिबल गोस्ट प्रोटोकॉल' का हिस्सा भी रही है। इन फिल्मों में मंजरी के काम को काफी सराहा गया था।

डायरेक्टर भी है मंजरी

mac-mohan-daughter-debut
मंजरी तीन शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी है। जिसके बाद वे अब डायरेक्टर भी बन चुकी है। दोनों बहनें महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म से डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में राजस्थान की एक लड़की की कहानी दिखाई जाएगी जो काफी मुश्किलों के बावजूद स्केटबोर्डिंग सीखती है। वहीं मंजरी की बहन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: