बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाए और पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। कई पुरानी फिल्में आज भी लोगों का मनोरंजन करती है। ऐसी ही एक फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस है, जिसमें संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 2003 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। मुन्ना भाई एमबीबीएस एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। यह फिल्म इतनी रही कि साल 2004 में इसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।
यदि आप भी बॉलीवुड फ़िल्में देखते हैं तो आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी। फिल्म के सभी सीन काफी लाजवाब थे। फिल्म के एक सीन में संजय दत्त ने सफाई कर्मी को जादू की झप्पी दी थी। इसके बाद उस सफाई कर्मचारी ने डायलॉग मारा था कि बस कर पगले अब रुलाएगा क्या। यह डायलॉग बहुत ही हिट हुआ था। फिल्म के कई सीन लोगों को आकर्षित करने वाले रहे। हालांकि सबसे ज्यादा हिट सीन यही रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में सफाईकर्मी का किरदार निभाने वाला यह कलाकार आज कहां है। आज की इस पोस्ट में हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सफाई कर्मचारी का किरदार निभाने वाला कोई और नहीं बल्कि सुरेंद्र राजन है। सुरेंद्र राजन ने मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी बड़ी फिल्म में छोटा सा रोल निभाया। यह रोल निभाने के बाद वह पूरे देश में छा गए। उसके बाद सुरेंद्र राजन ने माया नगरी की चमक दमक छोड़कर उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग को अपना आशियाना बनाया। उन्होंने रिटायर्ड फौजी से उसका गुफा जैसा घर ले लिया और उसमें रहने लगे। आपको बता दें कि उन्होंने जिस रिटायर्ड फौजी से उनका घर लिया था उसमें वह छोटी सी चाय की दुकान चलाता था। सुरेंद्र राजन का घर बहुत ही दुर्गम स्थान पर है। यहां पर पहुंचने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: