फिल्म इंडस्ट्री को 'हेरा-फेरी' और 'ओह माय गॉड' जैसी यादगार फिल्में देने वाले परेश रावल 30 मई को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। परेश रावल ने फिल्मों में कॉमिक रोल से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया है। परेश रावल ने मिस इंडिया रह चुकीं स्वरूप संपत से शादी की थी। अब उनके दो बेटे भी हैं।
आपने फिल्मों के जरिए परेश रावल को जान लिया होगा। लेकिन आज हम आपको उनकी पत्नी स्वरूप के बारे में बताएंगे। स्वरूप ने 1979 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। स्वरूप भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं। स्वरूप ने कॉमेडी टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' में काम किया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
स्वरूप ने 1984 में फिल्म 'करिश्मा' में काम किया था। इसमें वो कमल हासन और रीना रॉय के साथ नजर आई थीं। स्वरूप ने फिल्म में बिकिनी सीन्स भी दिए थे। इसके अलावा स्वरूप ने 'नरम गरम' (1981), 'हिम्मतवाला' (1983) 'साथिया' (2002), सप्तपदी (2013) और 'की एंड का' (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।
स्वरूप ने कुमकुम बनाने वाली कंपनी श्रृंगार के लिए मॉडलिंग भी की है। स्वरूप अब दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं। जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने स्वरूप को बच्चों के लिए होने वाले एजुकेशन प्रोग्राम का हेड सिलेक्ट किया था। फिल्मों के अलावा स्वरूप कई टीवी शो में भी नजर आती रही हैं। अपने एक इंटरव्यू में स्वरूप ने बताया था कि जब वो मिस इंडिया का कॉन्टेस्ट जीती थीं तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ था। क्योंकि मैं काफी सालों तक गांव में एक झोपड़ी में रही। इतना ही नहीं जब स्वरूप फिल्मों में काम करती थीं तो शीशा तक नहीं देखती थीं। वो कभी ये डिस्कस नहीं करती थीं कि वो फिल्म में क्या पहनने वाली हैं और कैसा लुक होगा।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में स्वरूप ने कहा था कि 80 के दशक के बाद अच्छी मूवी बनना बंद हो गई थीं। मैं सुजाता और अनुराधा जैसी फिल्मों में काम करना चाहती थी। लेकिन वैसी फिल्में फिर नहीं बनीं। फिल्म 'हिम्मतवाला' के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया। टीचिंग और समाज सेवा के अलावा स्वरूप कई किताबें भी लिख चुकी हैं। स्वरूप पति परेश और दो बेटों अनिरुद्ध और आदित्य के साथ मुंबई में रहती हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: