Also Read

HDHub4u 2023 Movie Download 2023, Bollywood, South, Hollywood Hindi Dubbed

HDHub4u 2023 Movie Download 2023, hdhub4u.health. Bollywood, South, Hollywood Hindi Dubbed Watch Online. | HDH

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,212,464

आमिर खान के चाचा की वजह से इस अभिनेत्री ने पूरी जिंदगी नहीं की शादी, अभी तक है कुंवारी

आमिर खान के चाचा की वजह से आज तक कुंवारी हैं आशा पारेख. फिल्म 'तीसरी मंजिल' से चमकी थीं आशा पारेख, आमिर के चाचा के प्यार में ताउम्र रहीं कुंवारी

<-- ADVERTISEMENT -->






आशा पारेख बीते जमाने की बहुत ही जानी-मानी अभिनेत्री है, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में पहचान बनाई। 1959 से लेकर 1973 तक के बीच में बॉलीवुड फिल्मों की वे टॉप अभिनेत्री रही। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म गूंज उठी शहनाई से करियर की शुरुआत की। लेकिन निर्देशक विजय भट्ट ने आशा पारेख को यह कहकर फिल्म से निकाल दिया कि उनमें स्टार बनने का कोई भी गुण नहीं है।

आशा पारेख

हालांकि उस वक्त नासिर हुसैन को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी जिसके एक हफ्ते बाद ही आशा पारेख को नासिर हुसै ने दिल देख कर देखो फिल्म के लिए साइन किया। यह फिल्म बहुत हिट हुई और इस फिल्म से आशा पारेख रातों-रात स्टार बन गई, जिसके बाद नासिर हुसैन द्वारा आशा पारेख को 6 फिल्में मिली और सभी हिट रही।

आशा पारेख

उन्होंने अपने जमाने में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। लेकिन आशा पारेख आज तक अविवाहित हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने बताया कि मेरी किस्मत में शादी लिखी ही नहीं थी। लेकिन मैं सिंगल ही बहुत खुश हूं।
आशा पारेख

आपको बता दें कि उनको फिल्मों के दौरान ही नासिर हुसैन से प्यार हो गया। लेकिन वह पहले से ही शादीशुदा थे। आशा पारेख को इस बात का कोई फर्क नहीं था। आशा पारेख नासिर हुसैन को अपना लाइफ पार्टनर मान बैठी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नासिर हुसैन रिश्ते में आमिर खान के चाचा लगते हैं।


आशा पारेख ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह नाजिर हुसैन को पसंद करती थी। लेकिन उनका घर नहीं तोड़ना चाहती थी। इसीलिए मैंने उनसे शादी करने की बात नहीं की। ना ही मैं किसी और दूसरे के साथ शादी करना चाहती थी। फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के बाद आशा पारेख ने एक डांस एकेडमी खोल और उस पर पूरा फोकस कर रही है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.