14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें करीब 44 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) ने जवाबी कार्यवाही करते 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद से ही इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई है। दरअसल, विपक्षी राजनीतिक पार्टियां सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है। वहीं इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों और एयरफोर्स की बहादुरी पर शक करने वालों को अक्षय कुमार ने करारा जवाब दिया है।
जानिए क्या कहा अक्षय ने -
जवानों की वजह से हम चैन-सुकून में
अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को जमकर लताड़ सुनाई। अक्षय ने कहा- 'हमारे जवान सीमा पर अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा करते है। ऐसे में उनकी बहादुरी पर सवाल उठाने वालों पर लानत है। इंडियन एयरफोर्स से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना किसी भी तरीके से जायज नहीं है। जवान हमारे लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डालते है ताकि हम लोग चैन-सुकून से रह सकें। हम उनसे सबूत कैसे मांग सकते है।'
अक्षय ने की थी पुलवामा शहीदों की मदद
अक्षय ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आर्थिक सहायता भी की थी। अक्षय ने शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्रालय के कैम्पेन 'भारत के वीर' के जरिए शहीदों के परिवार के लिए 5 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। अक्षय ने कहा ट्विटर पर लिखा, 'हम पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कभी भूल नहीं सकते है। पूरा देश गुस्से में है और यह एक्शन लेने का वक्त है। शहीदों को सम्मान और मदद करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता।'
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: