साल 1999 में आई फिल्म 'वास्तव' (Vastav) बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में संजय दत्त और नम्रता शिरोडकर मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के किरदार आज भी लोगो के जेहन में जिंदा है। इस फिल्म में संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म अपनी बेहतरीन कहानी और दमदार डायलॉग्स की वजह से बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म के गाने भी लोगो को काफी पसंद आए थे। वास्तव को रिलीज हुए करीब 20 साल बीत चुके है इन 20 सालों में फिल्म में काम करने वाले कलाकार काफी बदल चुके है।
देखिए तस्वीरें -
संजय दत्त उर्फ रघुनाथ नामदेव
संजय दत्त इस फिल्म में रघुनाथ नामदेव के किरदार में नजर आए थे। जो किन्हीं कारणों से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रख लेते है। इसकी वजह से इनके परिवार वालों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। इन 20 सालों में संजय दत्त काफी बदल चुके है और वे बूढ़े हो चुके है। संजय दत्त आज भी फिल्मों में एक्टिव है।
नम्रता शिरोडकर उर्फ सोनिया
फिल्म में नम्रता शिरोडकर ने संजय दत्त की पत्नी सोनिया का किरदार निभाया था। नम्रता का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। नम्रता ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था और फिलहाल वे अपने परिवार पर ध्यान दे रही है।
दीपक तिजोरी उर्फ किशोर कदम
दीपक तिजोरी ने फिल्म में सब इंस्पेक्टर किशोर कदम का किरदार निभाया था। दीपक तिजोरी आज पहले की तुलना में काफी मोटे हो गए है और वे अब कुछ ऐसे नजर आते है। दीपक पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर है।
हिमानी शिवपुरी उर्फ लक्ष्मी
हिमानी ने फिल्म में लक्ष्मी का रोल प्ले किया था। हिमानी पहले जैसी ही खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है। हिमानी वास्तव के अलावा और भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। हिमानी ने कई टीवी शोस में भी काम किया है।
परेश रावल उर्फ सुलेमान भाई
परेश रावल फिल्म में सुलेमान भाई के किरदार में नजर आए थे। परेश रावल के लुक में कुछ खास बदलाव नहीं आया है और अब वे कुछ ऐसे दिखते है। परेश अपनी एक्टिंग से आज भी लोगो का मनोरंजन कर रहे है।
शिवाजी साटम उर्फ नामदेव
फिल्म में शिवाजी साटम ने संजय दत्त के पिता नामदेव का किरदार निभाया था। शिवाजी 'सी.आई.डी.' में एसीपी प्रद्युमन के किरदार से घर घर में लोकप्रिय हुए थे। फिलहाल इनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।
आशीष विद्यार्धी उर्फ विट्ठल काणिया
आशीष ने फिल्म में विट्ठल काणिया नाम के गुंडे का किरदार निभाया था। वास्तव के बाद इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिलहाल आशीष साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे है।
संजय नार्वेकर उर्फ डेढ़ फुटिया
संजय नार्वेकर ने फिल्म में संजय दत्त के दोस्त डेढ़ फुटिया का किरदार निभाया था। फिलहाल वे मराठी फिल्मों में काम कर रहे है। संजय का वजन पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: