Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ये हैं सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-6 स्टार्स, नंबर 1 ने जीता 4 बार

6 Most oscar awards winners.ये हैं सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-6 स्टार्स, नंबर 1 ने जीता 4 बार

<-- ADVERTISEMENT -->






24 फरवरी को ऑस्कर अवॉर्ड 2019 का आयोजन होने वाला है। इस समारोह में 24 केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिए जाएंगे। आज हम आपको उन 6 स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं।

कैथरीन हेपबर्न


कैथरीन हेपबर्न जानी-मानी अभिनेत्री रही। कैथरीन हेपबर्न ने 4 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता। कैथरीन ने 1934, 1968, 1969 और 1982 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

जैक निकॉल्सन


जैक निकॉल्सन ने अपने करियर में 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता। जैक निकॉल्सन ने 1976 और 1998 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अवॉर्ड जीता। जबकि वे 1984 में सहायक कलाकार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रहे।

वॉल्टर ब्रेनन


वॉल्टर ब्रेनन बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। वॉल्टर ब्रेनन ने 1937, 1939 और 1941 में तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता।


डैनियल डे लुईस


डैनियल डे लुईस अब तक 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं। डैनियल डे लुईस ने 1989, 2008 और 2012 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता

मेरिल स्ट्रीप


मेरिल स्ट्रीप ने अपने करियर में 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। मेरिल स्ट्रीप 1980, 1983 और 2012 में ऑस्कर विजेता रही।

इंग्रिड बर्गमैन


इंग्रिड बर्गमैन ने अपने करियर में 3 बार ऑस्कर अवॉर्ड जीता। इंग्रिड बर्गमैन 1944, 1956 और 1974 में ऑस्कर की विजेता रही।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Hollywood

Post A Comment:

0 comments: