14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत देश में हड़कंप मच गया है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की वजह से हमारे देश में 44 से भी ज्यादा जवान खोए। इस बात से नाराजगी जताते हुए बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज न करने का फैसला लिया है. हाल ही में अजय देवगन ने अभी ट्वीट करके यह जानकारी दी की टोटल धमाल फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। अब सलमान की फिल्म भारत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
सलमान से डरा पाकिस्तान
आपको बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद सलमान खान ने अपने फिल्म पाकिस्तान में रिलीज करने या ना करने के बारे में कुछ भी नहीं कहा था, लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी खबर सामने आई है कि ईद के 2 हफ्ते बाद तक पाकिस्तान में बॉलीवुड की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि सलमान की फिल्म भारत 5 जून यानी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी।
इस फिल्म से होती कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत की सीधी टक्कर फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' से होने वाली थी। इसमें कोई दो राय नहीं कि सलमान खान की फिल्म जब भी रिलीज होती है तब बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच जाता है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है।
आपको बता दें कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी सलमान की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है जिसकी वजह से अगर भारत फिल्म ईद के मौके पर पाकिस्तान में भी रिलीज होती तो फवाद खान की फिल्म की कमाई में भारी असर पड़ता जिसकी वजह से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ने सलमान की फिल्म को न रिलीज करने का फैसला लिया है जो कि इससे पहले भी रेस 3 फिल्म के साथ हो चुका है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: