बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, और हर साल इसमें लाखों-करोड़ों सितारे काम करते है। सिर्फ कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जिनकी लोकप्रियता सालों तक रहती है। कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जो कुछ सालों बाद ही गुमनाम हो जाते है।जिसके बाद इन्हें बॉलीवुड के साथ फैंस भी सम्मान नही देते। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी लाश को भी बॉलीवुड ने सम्मान नही दिया है।
1- विमी
विमी ने 1967 से 1974 तक बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। इस दौरान इन्होंने सुनील दत्त और शशि कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन जल्द ही विमी बॉलीवुड से गुमनाम हो गई, और इनकी मौत हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में हुई थी। इनकी लाश को ठेले से शमशान ले जाया गया था, और इस दौरान सिर्फ 9 लोग ही अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।
2- नलिनी जयवंत
नलिनी जयवंत ने अपने करियर में 'बंदिश', 'काला पानी', 'किशोरी' और 'मिस्टर एक्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। इनकी मौत साल 2010 में गुमनामी में हुई थी 3 दिनों तक इनकी मौत की खबर भी किसी नही थी।
3- अचला सचदेवा
अचला सचदेवा की मौत साल 2012 में हुई थी इनके अंतिम समय मे हॉस्पिटल में इनसे मिलने भी कोई नही आया था। यहां तक कि इनके बच्चे भी इनसे दूर थे।
4- मीना कुमारी
फेमस गाना "चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो" में दिखने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी भी अपनी मौत के वक्त कंगाल हो गई थी। मीना कुमारी जब अपने अंतिम वक्त में अस्पताल में भर्ती थी, तो उनके पास इलाज के पैसे भी नही थे। तब एक डॉक्टर ने उनका बिल भरा था।
- ये है बॉलीवुड की 5 जीजा साली की जोड़ियाँ, अक्षय कुमार की साली है सबसे खूबसूरत.
- सगाई करके शादी तक नही पहुंचा इन सितारों का रिश्ता, नंबर 1 का छप गया था शादी का कार्ड.
- बेहद ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आई अभिनेत्री करिश्मा कपूर, मीडिया को दिए हॉट पोज.
5- भगवान दादा
भगवान दादा अपने जमाने के फेमस एक्टर हुआ करते थे। इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन चेंबूर में इनका बंगले में आग लग गई थी, जिसके बाद इनका बुरा दिन शुरू हुआ। अपने अंतिम दिन इन्होंने दादर में एक चॉल में बिताए थे, और मरते वक्त कंगाल हो गए थे।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: