Also Read

एक्ट्रेस ने कहा वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे, बाथरूम की दीवार से बरामद हुई नोटों की गड्डियां

'मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी...' और 'चांद सी मेहबूबा हो मेरा जब मैंने ये सोचा था....' अपनी दिलकश हंसी, लाजवाब एक

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,285,990

इन सितारों की लाश को भी नही दिया बॉलीवुड ने सम्मान, नंबर 1 के लिए शमशान गए थे सिर्फ 9 लोग

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, और हर साल इसमें लाखों-करोड़ों सितारे काम करते है। सिर्फ कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जिनकी लोकप्रियता सालों तक रहती है।

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, और हर साल इसमें लाखों-करोड़ों सितारे काम करते है। सिर्फ कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जिनकी लोकप्रियता सालों तक रहती है। कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जो कुछ सालों बाद ही गुमनाम हो जाते है।जिसके बाद इन्हें बॉलीवुड के साथ फैंस भी सम्मान नही देते। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी लाश को भी बॉलीवुड ने सम्मान नही दिया है।
1- विमी

vimi death body

विमी ने 1967 से 1974 तक बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। इस दौरान इन्होंने सुनील दत्त और शशि कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन जल्द ही विमी बॉलीवुड से गुमनाम हो गई, और इनकी मौत हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में हुई थी। इनकी लाश को ठेले से शमशान ले जाया गया था, और इस दौरान सिर्फ 9 लोग ही अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।

2- नलिनी जयवंत
nilima jayant

नलिनी जयवंत ने अपने करियर में 'बंदिश', 'काला पानी', 'किशोरी' और 'मिस्टर एक्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। इनकी मौत साल 2010 में गुमनामी में हुई थी 3 दिनों तक इनकी मौत की खबर भी किसी नही थी।

3- अचला सचदेवा

archana sachdeva
अचला सचदेवा की मौत साल 2012 में हुई थी इनके अंतिम समय मे हॉस्पिटल में इनसे मिलने भी कोई नही आया था। यहां तक कि इनके बच्चे भी इनसे दूर थे।

4- मीना कुमारी

meena kumari

फेमस गाना "चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो" में दिखने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी भी अपनी मौत के वक्त कंगाल हो गई थी। मीना कुमारी जब अपने अंतिम वक्त में अस्पताल में भर्ती थी, तो उनके पास इलाज के पैसे भी नही थे। तब एक डॉक्टर ने उनका बिल भरा था।

यह भी पढ़ें 
5- भगवान दादा

bhagwan dada

भगवान दादा अपने जमाने के फेमस एक्टर हुआ करते थे। इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन चेंबूर में इनका बंगले में आग लग गई थी, जिसके बाद इनका बुरा दिन शुरू हुआ। अपने अंतिम दिन इन्होंने दादर में एक चॉल में बिताए थे, और मरते वक्त कंगाल हो गए थे।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.