गुरुवार को पुलवामा के में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। लोगों के मन में आक्रोश है। सब लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को उनके किए का की सजा मिले। शहीद जवानों के घर मातम पसरा हुआ है। बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया। बता दें कि बॉलीवुड सितारों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद की है। भारत के गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सलमान के इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि सलमान के बीइंग ह्यूमन से मिली मदद को शहीदों के परिवार वालों तक पहुंचाया जाए।
बता दें कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम की ओर से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पेश की गई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज ने 3 लाख की और अनुपम खेर के 10 लाख की मदद करने की खबर मिली है। पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवारवालों का अपने तरीके से साथ दे रहा है।
बता दें कि गुरुवार को पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था, तभी विस्फोटक से लदी हुई आतंकवादियों की एसयूवी कार जवानों के वाहनों से टकरा गई, जिसके बाद भयंकर विस्फोट हुआ और 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। जबकि 30 से ज्यादा जवान घायल हुए। भारत सरकार ने भी आतंकवादियों के प्रति कड़ा रुख अख्तियार किया है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: