बॉलीवुड में कई अभिनेता है, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन हिट फिल्में दी है। तो वही कई ऐसे अभिनेता है, जिनके करियर में फ्लॉप फिल्मों की लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता के बारे में बताएंगे, जिसने अपने करियर में लगभग 31 फ्लॉप फिल्में दी है।
इस एक्टर का नाम है अभिषेक बच्चन, जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे है। बतौर एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आई थी। अभिषेक बच्चन ने अब तक के अपने करियर में लगभग 43 फिल्मों में काम किया है।
आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन को अपनी पहली हिट फिल्म के लिए लगभग 4 साल का इंतजार करना पड़ा था। इनकी पहली हिट फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'धूम' है, जो इनके करियर की 16वीं फिल्म है। अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के इस 19 साल में लगभग 31 फ्लॉप फिल्में दी है।
भास्कर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन के पास लगभग 210 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ की फीस लेते है, और फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अभिषेक बच्चन सालाना करोड़ों की कमाई करते है।
अभिषेक बच्चन के पास ऑडी A8L, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S500, मर्सिडीज-बेंज GL63 AMG, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT और जगुआर जैसी लग्जरी कारें हैं। इन सभी गाड़ियों की कुल मिलाकर कीमत लगभग 6 करोड़ है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने साल 2011 में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ है।
अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन संपत्ति के मामले में अभिषेक बच्चन से कही ज्यादा आगे है। इनके पास करीब 245 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा ऐश्वर्या की गाड़ियों की कीमत कुल मिलाकर लगभग 6.2 करोड़ है। ऐश्वर्या एक विज्ञापन के लिए लगभग 4 से 5 करोड़ की फीस लेती है, साथ ही ऐश्वर्या कई बड़ी कंपनियों की शेयर होल्डर भी है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: