Also Read

रेखा हैं इस सुपरस्टार की बेटी, पिता से करती थीं नफरत, अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थी शामिल

रेखा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. जेमिनी गणेशन ने तमिल सिनेमा में मुख्य रूप से

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,324,606

पत्नी को तलाक दिए बिना इन 5 सेलेब्स ने की थी दूसरी शादी, बस एक ने मांगी थी बीवी से परमिशन

Without divorcing his wife these 5 bollywood actor did the second marriage. पत्नी को तलाक दिए बिना इन 5 सेलेब्स ने की थी दूसरी शादी, बस एक ने मांगी थी बीवी

<-- ADVERTISEMENT -->






फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर, शादी और तलाक की बातें बेहद आम है। बॉलीवुड में शुरुआती दौर से ही हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलती रही है। बॉलीवुड इतिहास की एक यही चीज है जिसमें आज तक कोई बदलाव नहीं आया है। किसी एक्टर और एक्ट्रेस का नाम कब जुड़ जाए इसके बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन हद तो तब होती है जब ये सेलेब्स शादी के बाद अफेयर कर लेते है। और फिर बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी भी कर लेते है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने शादी के बाद बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली थी। इसमें बॉलीवुड के एक ऐसे राइटर का नाम भी शामिल है जिसने अपनी पहली पत्नी से परमिशन लेकर दूसरी शादी की थी।


बॉलीवुड के उन 5 सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली थी।

धर्मेंद्र
Dharmendra
Dharmendra
इस लिस्ट में सबसे पहले हम पुराने जमाने के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की बात करते है। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे है जिनके नाम सनी देओल और बॉबी देओल है। लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार कर बैठे थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश को अपने पति के इस अफेयर से काफी दुख पंहुचा था। लेकिन फिर भी धर्मेंद्र ने प्रकाश से तलाक लिए बिना ही हेमा से दूसरी शादी कर ली थी।

राज बब्बर

Raj Babbar
Raj Babbar
राज बब्बर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक राजनेता भी है। राज बब्बर ने नादिरा बब्बर के साथ पहली शादी की थी। शादीशुदा राज बब्बर के दिल खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल पर आ गया था। राज बब्बर पहली पत्नी नादिरा को तलाक देकर स्मिता से शादी करना चाहते थे। लेकिन नादिरा उन्हें तलाक देने को कतई राजी नहीं थी। ऐसे में राज ने नादिरा को तलाक दिए बिना ही स्मिता से शादी कर ली। हालांकि बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ समय बाद स्मिता का निधन हो गया था।

सलीम खान
Saleem Khan
Saleem Khan
इस लिस्ट में बॉलीवुड के लोकप्रिय स्क्रिप्ट राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान का नाम भी शामिल है। सलीम ने सुशीला चरक से पहली शादी की थी। शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया था। सलीम और सलमा के तीन बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल खान है। लेकिन तीन बेटों के बाप होने के बावजूद भी सलीम लोकप्रिय एक्ट्रेस और डांसर हेलन पर दिल हार गए। दिलचस्प बात ये है की हेलन से शादी करने से पहले उन्होंने पहली पत्नी सलमा खान की परमिशन भी ली थी।

संजय खान

Sanjay Khan
Sanjay Khan
संजय खान का नाम इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। संजय की पहली शादी जरीन कटक के साथ हुई थी। लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद भी संजय का अफेयर जीनत अमान से शुरू हो गया था। ऐसे में संजय ने भी जरीन से तलाक लिए बिना जीनत से शादी कर ली। लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और महज 2 साल बाद ही इन दोनों ने तलाक ले लिया था।

महेश भट्ट
Mahesh Bhatt
Mahesh Bhatt

लोकप्रिय फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने किरण से पहली शादी की थी। पहली शादी से महेश को बेटी पूजा भट्ट हुई। पूजा 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी है। जिसके बाद महेश ने किरण को तलाक दिए बिना ही सोनी राजदान से शादी कर ली। दूसरी शादी से महेश भट्ट को दो बेटियां आलिया और शाहीन हुई। आलिया मौजूदा दौर में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.