Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मौत के बाद अपने गुरु को कंधा दिया क्रिकेट के भगवान ने, देखकर भावुक हुए लोग

Ramakant-Achrekar-death-Sachin-Tendulkar-मौत के बाद अपने गुरु को कंधा दिया क्रिकेट के भगवान ने, देखकर भावुक हुए लोग

<-- ADVERTISEMENT -->






शायद आपको अब तक खबर तो मिल ही गई होगी क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर का 2 दिसंबर को निधन हो गया है | आपको बता दें कि इन की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है | अगर आप रमाकांत आचरेकर को नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि वह सचिन तेंदुलकर के गुरु थे | आज जो भी सचिन है बस उन्हीं की वजह से है | सचिन भी अपने पिता की तरह उन्हें मानते थे | अंतिम यात्रा में अपने गुरु को सचिन ने कंधा दिया और लोग यह तस्वीरें देखकर भावुक हो रहे हैं |


बल्ले से दी गई सलामी

Pic Credit- Manav Mangalani ( Instagram)

आपको बता दें कि रमाकांत आचरेकर मुंबई के युवा क्रिकेटर्स के लिए भगवान के समान थे, उनके निधन के बाद सभी को झटका सा लगा है | आपको बता दें कि उनको युवा क्रिकेटर्स ने बल्ले से सलामी दी है |

रमाकांत आचरेकर के बारे में

Pic Credit- Manav Mangalani ( Instagram)

इनका जन्म 1932 को मुंबई में हुआ था, वह मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में युवा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देते थे | इनसे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की काफी कुछ सीखे हैं और इंडिया का नाम रोशन किया रमाकांत आचरेकर का आज एक बेटी भी है जिनका नाम कल्पना मुरकर है | रामाकांत अचरेकर की मृत्यु 86 साल की उम्र में हुई | आखिर में बस हम यही कहना चाहेंगे कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

news

Post A Comment:

0 comments: