इतिहास के पन्नों में अमर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था | इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत निभा रही है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रिटिक्स रिव्यू दिखाने वाले हैं |
तरण आदर्श का रिव्यू
पॉपुलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को मणिकर्णिका फिल्म का रिव्यू शेयर किया और उन्होंने 5 में से 3.5 स्टार दिए | तारीफ करते हुए उन्होंने बताया की यह फिल्म लोगों को इंस्पायर करती है और देखने के बाद भारतीय होने का गर्व महसूस होता है |
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय पेशवा का किरदार निभाया है तो वहीं कंगना रनौत ने मनु उर्फ मणिकर्णिका | शुरुआत में पेशवा के घर मनु का जन्म होता है जो बचपन से ही साहसी और बेहद सुंदर होती है | बस इसी वजह से उनके राजगुरु यानी ( कुलभूषण खरबंदा ) की निगाहें उन पर पड़ती है और बाद में वह मणिकर्णिका की शादी झांसी के राजा गंगाधर राव नेवलकर ( जिशु सेनगुप्ता ) से कराते हैं | बाद में वह झांसी की रानी बनती है | मणिकर्णिका को अंग्रेजों के सामने सिर झुकाना बिल्कुल गलत लगता था, लेकिन बाद में घर का भेदी ही षड्यंत्र रचकर मणिकर्णिका की गोद उजाड़ता है | बस इसके बाद इस गद्दी के मालिक अंग्रेज हो जाते हैं |
हर तरफ पॉजिटिव रिव्यू
इस फिल्म को देखने के बाद लोग कंगना की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो वहीं अंकिता लोखंडे भी काफी शानदार एक्टिंग की है यह इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म है |
पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक मणिकर्णिका फिल्म पहले ही दिन 13 से 15 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकती है | ऑडियंस का भरपूर रिस्पांस ओर क्रिटिक्स के रिव्यू देखते हुए हैं यह हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म आने वाले दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन करने वाली है |
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: