Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

कैंसर को हराकर जिंदगी में फाइटर बने यह सितारे, नंबर 1 को डॉक्टर ने दिया था 4 महीने का समय

Bollywood actor who defeated cancer- कैंसर को हराकर जिंदगी में फाइटर बने यह सितारे, नंबर 1 को डॉक्टर ने दिया था 4 महीने का समय

<-- ADVERTISEMENT -->






इस वक्त बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर है, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे है, और इससे पहले कई एक्टर्स इस बीमारी से हारकर अपनी जान गंवा चुके है, लेकिन आज हम आपको उन सितारों के बारे मे बताएंगे, जिन्होने कैंसर जैसी भयानक बीमारी पर भी जीत हासिल की है।

अनुराग बसु


फिल्म निर्देशन अनुराग बसु को साल 2004 मे ब्लड कैंसर का पता चला था, जिसपर डॉक्टर ने उनसे कहा था कि वो ज्यादा से ज्यादा 4 महीने तक जीवित रहेंगे। लेकिन इन्होने हार नही मानी, और अपने कैंसर का इलाज करवा के उसे हरा दिया।


मनीषा कोइराला


साल 2012 मे बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा कोइराला को ओवरियन कैंसर हुआ था, जिसके बाद कई महीनों तक न्यूयॉर्क मे इनका इलाज चला। आखिरकार इन्होने कैंसर को मात देकर साल 2017 मे फिल्मों मे वापसी की।

मुमताज


गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी है। साल 2000 मे उन्हे ब्रेस्ट कैंसर था। उन्होने इसका अच्छे से इलाज करवाया फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर लंदन मे रहती है।

लीसा रे


साल 2009 मे मॉडल और एक्ट्रेस लीसा रे ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बताया कि उन्हे मल्टिपल मायलोमा कैंसर है। करीब एक साल तक वो इस बीमारी से लड़ती रही, और 2010 मे टोरंटो के एक अस्पताल मे स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के बाद इन्हे इस बीमारी से निजात मिली।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: