दीपिका पादुकोण आज 33 साल की हो गई है। दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको दीपिका के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी से लेकर मॉडलिंग और फिल्मों तक दीपिका के सफर के बारे में बात करेंगे।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। दीपिका का फिल्म में होना मतलब हिट की गारंटी। दीपिका ने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेला और फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी परचम लहराया। लेकिन दीपिका के लिए यह सब आसान नहीं रहा। इसके लिए उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दीपिका पादुकोण अपने पापा प्रकाश पादुकोण की तरह ही राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं। यह दीपिका पादुकोण की उस समय की तस्वीर है, जब वे बैडमिंटन खेला करती थी। हालांकि ये तस्वीरें काफी पुरानी है और दीपिका इन तस्वीरों में भी बिल्कुल फिट नजर आ रही हैं।
इसके बाद दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। आप ऊपर जो तस्वीर देख रहे हैं वह दीपिका पादुकोण के पहले फोटोशूट की तस्वीर है। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने सफेद शर्ट पहनी हुई है, जिसके ऊपर उन्होंने डेनिम जींस का टॉप पहना हुआ था।
मॉडलिंग की दुनिया में दीपिका ने कई फोटोशूट करवाए, जिसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं। उस समय भी दीपिका बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक थी। मॉडलिंग के बाद दीपिका पादुकोण ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
दीपिका ने बॉलीवुड में फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया। बता दें कि दीपिका के करियर की पहली फिल्म ऐश्वर्या थी, जो एक कन्नड़ फिल्म थी। इस फिल्म से दीपिका को बॉलीवुड में आने में काफी आसानी हुई। दीपिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। दीपिका बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी है, जिनमें से उनकी फिल्म ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, रेस 2, हैप्पी न्यू ईयर, ये जवानी है दीवानी बहुत ही ज्यादा सुपरहिट रही।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: