दिग्गज फिल्म अदाकार परेश रावल किसी तार्रुफ़ के मोहताज़ नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुवाती दिनों में परेश रावल ज़्यादातर विलेन का किरदार निभाते थे। लेकिन 90 का दशक आते आते परेश कॉमेडी में उतर गए और उनका ये प्रयोग सफल रहा। उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे एक्टिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। 68 साल के परेश अभी भी फिल्मो में एक्टिव हैं और हाल ही में आई फिल्म संजू में वे नज़र आए थे।
फिल्मो में अपने करियर की फर्स्ट इनिंग खेलने के बाद परेश ने राजनीती में अपनी दूसरी इनिंग की भी शुरुवात कर दी है। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में परेश ने बीजेपी के टिकट पर अहमदाबाद ईस्ट सीट से चुनाव लड़ा जिसमे वे सफल भी रहे हैं। साल 1979 में परेश ने मिस इंडिया विजेता रही स्वरुप संपत से शादी कर की थी। बॉलीवुड से जुड़े होने के बावजूद भी स्वरुप , परेश की तरह अपनी पहचान नहीं बना पाई।
अपने एक इंटरव्यू में स्वरुप संपत बताती हैं कि जब वे मिस इंडिया बनी तब लोगों को इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा था कि सालों तक गांव में छोटी सी झोपड़ी में रहने वाली एक लड़की कैसे मिस इंडिया बन सकती है स्वरुप समेत के मुताबिक उन्हें मेकअप करना और ज़्यादा स्टाइल में रहना पसंद नहीं है। यहाँ तक की फिल्म की शूटिंग के दौरान वे शीशा तक नहीं देखती थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: