बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का 29 जनवरी को निधन हो गया। बता दें कि नाना पाटेकर की मां 99 साल की थी। निर्मला पाटेकर का पार्थिव शरीर को मंगलवार को ही ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया और वहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। कुछ समय पहले नाना पाटेकर के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा था। इसके बाद से उनको काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। निधन के बाद नाना पाटेकर काफी दुखी हैं।
मां की मौत के वक्त नाना पाटेकर घर पर नहीं थे। उन्हें घर पहुंचने पर इस बात की जानकारी मिली। मंगलवार शाम 5:30 बजे निर्मला पाटेकर का अंतिम संस्कार हुआ। हाल ही में नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें नाना पाटेकर के कुछ करीबी रिश्तेदार ही दिखाई दे रहे हैं। बॉलीवुड का कोई भी सुपरस्टार नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा।
नाना पाटेकर ने नम आंखों से अपनी मां को विदाई दी। नाना अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। जब नाना पाटेकर 28 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। नाना पाटेकर के बेटे की मौत भी बहुत पहले ही हो गई थी। कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ऊपर यौन शोषण का इल्जाम लगाया। इस वजह से नाना पाटेकर ने हाउसफुल 4 को भी छोड़ दिया।
MUST READ
- 99 साल की उम्र में हुआ इस सुपरस्टार की मां का निधन, देखकर फैंस हुए दुखी
- बॉलीवुड को बुलंदियों पर ले गई यह बेहतरीन फिल्में, नंबर 1 अब भी है सिनेमाघरों में
- रिलीज से पहले ही बाहुबली और 2.0 को पछाड़ा फिल्म भारत ने, बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रचा इतिहास
यौन शोषण का आरोप लगने के बाद नाना पाटेकर को काम मिलने मे भी काफी परेशानी हो रही है। नाना पाटेकर ने हाउसफुल 4 की आधी शूटिंग कर ली थी। लेकिन यौन शोषण के मामले में इतना विवाद बढ़ गया कि उनको फिल्म बीच में ही छोड़नी पड़ी। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के ऊपर आरोप लगाया कि जब वे फिल्म हॉर्न ओके प्लीज में काम कर रही थी तो नाना पाटेकर ने सेट पर उनका यौन शोषण किया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: