फिल्मों में ये अभिनेता निभा चुके हैं किन्नर का रोल
आज हम आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने फिल्मों में किन्नर का किरदार निभाया है। चलिए जानते हैं
महेश मांजरेकर
महेश मांजरेकर फिल्मों में ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आए। लेकिन इन्होंने फिल्म रज्जो में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।
सदाशिव अमरापुरकर
सदाशिव अमरापुरकर फिल्मों में ज्यादातर खलनायक के रूप में दिखाई दिए। सदाशिव ने कुछ फिल्मों में कॉमेडी भी की। लेकिन संजय दत्त की फिल्म सड़क में सदाशिव अमरापुर ने के किन्नर की भूमिका निभाई थी।
निर्मल पांडे
निर्मल पांडे का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। 2010 में निर्मल पांडे का निधन हो गया। निर्मल पांडे ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। निर्मल पांडे ने फिल्म दायरा में किन्नर की भूमिका निभाई थी और लोगों ने उनके इस किरदार को बहुत ज्यादा पसंद किया।
रवि किशन
रवि किशन साउथ सिनेमा के जाने-माने सितारे हैं। लेकिन वे बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि रवि किशन ने फिल्म बुलेट राजा में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
परेश रावल
परेश रावल का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है। परेश रावल ने अपने करियर में कॉमेडी, खलनायक और अन्य कई प्रकार के किरदार निभाए। परेश रावल ने फिल्म तमन्ना में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी, जिसको लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया।
अली जकारिया
अली जकारिया के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा। अली जकारिया ने फिल्म दरिया में किन्नर की भूमिका निभाई थी। हालांकि अली जकारिया को कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिली।
फिरोज खान
फिरोज खान टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन के किरदार से मशहूर हुए। बता दें कि फिरोज खान ने फिल्म मेहंदी में किन्नर का किरदार निभाया था।
अतुल कुलकर्णी
अतुल कुलकर्णी मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इनको ज्यादातर फिल्मों में नकारात्मक किरदार में देखा गया। बता दें कि अतुल कुलकर्णी ने मराठी फिल्म नटरंग में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: