बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। अक्षय कुमार ने पांच फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जिनमें से अक्षय की एक फिल्म एवरेज और 4 फिल्में हिट साबित हुईं। आइए जानते हैं अक्षय द्वारा प्रोड्यूस की गई 5 फिल्मों के बारे में.
थैंक यू
थैंक यू 2011 में रिलीज हुई। ये एक कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म को अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, सोनम कपूर, सुनील शेट्टी और इरफान पठान जैसे कई बड़े सितारे थे। फिल्म थैंक यू को बनाने में 61 करोड़ रुपए खर्च हुए। जबकि इस फिल्म ने 71 करोड़ की एवरेज कमाई की।
ओह माय गॉड
ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण के किरदार में नजर आए। इस फिल्म में परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए। फिल्म को प्रोड्यूस अक्षय कुमार द्वारा किया गया। ये फिल्म 20 करोड़ में रुपए में बनकर तैयार हुई। जबकि इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की।
पैडमैन
ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई और बहुत ही हिट रही। इस फिल्म का प्रोडक्शन अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में हुआ। फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनाई गई। जबकि इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की।
रुस्तम
रुस्तम 2016 में रिलीज हुई। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, अर्जुन बवेजा और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म को अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया। फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए। जबकि इस फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
एयरलिफ्ट
एयरलिफ्ट साल 2016 में रिलीज हुई। ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया। जबकि इस फिल्म ने 230 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की और फिल्म हिट रही।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: