साल 2018 बॉलीवुड में काफी यादगार रहा। क्योंकि इस साल पुराने सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं इस साल यंग स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। इस साल रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे स्टार्स बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनकर उभरे। इस साल टाइगर श्रॉफ और जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्मों ने भी अच्छी कमाई की। साल 2018 में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमाया।
साल 2018 में किस बॉलीवुड एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसा कमाया।
रणवीर सिंह 500 करोड़
रणवीर सिंह की फिल्मों ने साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। रणवीर सिंह 500 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है। साल की शुरुआत में आई रणवीर की फिल्म पद्मवात ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि साल के अंत में आई फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
अक्षय कुमार 374.32 करोड़
साल 2018 में 374.32 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अक्षय लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। साल 2018 में अक्षय की 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। अक्षय की फिल्म पैडमैन ने 78.95 करोड़, गोल्ड ने 107.37 करोड़ और 2.0 के हिंदी वर्जन ने 188 करोड़ करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह तीनों फिल्मों का कलेक्शन मिला दे तो अक्षय ने साल 2018 में 374.32 करोड़ रुपए कमाए।
रणबीर कपूर 341.22 करोड़
रणबीर कपूर साल 2018 में सिर्फ एक फिल्म संजू में नजर आए थे। और अकेले इस फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस पर 341.22 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। जिसकी बदौलत रणबीर तीसरे नंबर पर है।
आयुष्मान खुराना 209.30 करोड़
साल 2018 में बॉलीवुड में आयुष्मान का कद काफी बढ़ गया है। सी साल आई उनकी फिल्म बधाई हो ने 136.80 करोड़ और अंधाधुन ने 72.50 करोड़ रुपए कमाए थे। आयुष्मान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
सलमान खान 169 करोड़
सलमान 2018 में सिर्फ एक फिल्म रेस 3 में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ रुपए कमा लिए।
टाइगर श्रॉफ 165 करोड़
टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड का अगला एक्शन स्टार यूं ही नहीं कहा जाता। साल 2018 में टाइगर ने एक ही फिल्म बागी 2 से 165 करोड़ रुपए कमाकर इस लिस्ट में छठा नंबर हासिल कर लिया।
जॉन अब्राहम 154.41 करोड़
साल 2018 में जॉन दो देशभक्ति वाली फिल्में लेकर आए। उनकी फिल्म सत्यमेव जयते ने जहां 89.05 करोड़ रुपए कमाए वहीं परमाणु ने 65.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
आमिर खान 145.29 करोड़
आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने दर्शकों को बहुत निराश किया। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। मगर फिर भी 145.29 करोड़ की कमाई कर गई।
राजकुमार राव 142.52 करोड़
राजकुमार की फिल्म स्त्री ने 129.67 करोड़ की कमाई की। इससे पहले आई उनकी 2 फिल्मों ओमेर्टा और फन्ने खां ने 12.85 करोड़ रुपए कमाए थे। तीनों फिल्मों की कमाई मिलाकर वे इस लिस्ट में शामिल हो गए।
वरुण धवन 124.38 करोड़
साल 2018 में आई वरुण की फिल्म ऑक्टोबर ने 45.36 करोड़ और सुई धागा ने 79.02 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। दिलचस्प बात ये है की ये दोनों ही फिल्में उनकी पिछली फिल्मों से बिलकुल अलग थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: