कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर करीब तीन मिनट का है जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी बताई गई है। कंगना रनौत इस ट्रेलर में योद्धा के अवतार में नजर आ रही है। फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलावा कई स्टार्स की झलक भी दिखने को मिल रही है। बता दे यह फिल्म साल 2019 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में एंट्री कर रही है। अंकिता फिल्म में झलकारी बाई के किरदार में नजर आएगी। यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म मणिकर्णिका में एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त डायलॉग है।
हम फिल्म मणिकर्णिका के 7 जबरदस्त डायलॉग बताने जा रहे है। फिल्म के इन डायलॉग को सुनकर आप भी सिटी मारने लगेंगे।
- ट्रेलर की शुरुआत में कंगना कहती है की मैं वो मिसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहके।
- हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी आजादी का उत्सव मनाएं।
- झांसी आप भी चाहते है और मैं भी, फर्क सिर्फ इतना है की आपको राज करना है जबकि मुझे अपनों की सेवा।
- ट्रेलर के एक सीन में कंगना कहती है जब बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती ह
- अंग्रेज सरकार तुम्हारी मिसाल बनाना चाहती है। लटकाना चाहती है तुम्हारे कटे हुए सिर को झांसी में।
- ट्रेलर के एक सीन में कंगना कहती है की मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।
- मैं लक्ष्मीबाई जब तक मेरे शरीर में रक्त है मैं पूर्ण निष्ठा से झांसी की सेवा करुंगी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: