साल 2018 में बस कुछ चंद दिन ही बाकी हैं। यह साल बॉलीवुड के लिए कुछ अच्छी और कुछ बुरी यादों से भरा रहा। इस साल कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से कुछ को सफलता मिली। जबकि कुछ फिल्में असफल हो गईं। लेकिन इस साल सिनेमाघरों में पिछली साल से कम फिल्में रिलीज हुई हैं।
आज हम आपको साल 2018 की फिल्मों के पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि साल 2018 में 209 फिल्में रिलीज हुई हैं। जबकि 2017 में कुल 247 फिल्में रिलीज हुई थीं। वहीं इस साल बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुईं। कमाई के मामले में इस साल फिल्मों ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा कारोबार किया।
कम फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों ने कुल मिलाकर 3970 करोड़ 42 लाख रुपए का कारोबार किया। जबकि पिछले साल कलेक्शन 3483 करोड़ रुपए था। आईएमबीडी के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 26 फिल्में रिलीज हुईं। जबकि फरवरी में सबसे कम 12 फिल्में रिलीज हुईं।
बता दें कि अगस्त में 24, मार्च में 22, जनवरी में 21, अक्टूबर में 20, मई में 19, जुलाई में 18, नवंबर में 17, अप्रैल में 14 और जून में 13 फिल्में रिलीज़ रिलीज हुईं। अगर 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की बात की जाए तो इस लिस्ट में दो ही फिल्में आती हैं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत फिल्म ने धमाकेदार कमाई की। पद्मावत ने 292.6 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। जबकि रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने 340 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस साल सबसे तेजी से कमाई करने के मामले में आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुंध भी शामिल रही। इस फिल्म ने 73.1 करोड़ रुपये कारोबार किया। जबकि वरूण और अनुष्का की फिल्म सुई धागा ने 78.7 करोड़ का कलेक्शन किया। जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते, धड़क और पैडमैन ने भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। ये आंकड़े 20 दिसंबर, 2018 तक रिलीज हुई फिल्मों के हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: