दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का इंतजार बड़ी बेसब्री से था। आखिरकार फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म 2.0 पूरे विश्व में रिलीज हुई है। आपको बता दें कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX की काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म को काफी पसंद किया है। इस फिल्म में भी रजनीकांत का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला।
फिल्म समीक्षकों द्वारा भी फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू ही मिले। फिल्म 2.0 600 करोड़ के बड़े बजट से बनने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के माध्यम से एक वैश्विक संदेश भी दिया गया है। यदि आप फिल्म 2.0 की टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप उससे पहले फिल्म 2.0 के बारे में य बातें जरूर जान लें।
चला रजनीकांत का जादू
रजनीकांत की फिल्म रोबोट की तरह ही फिल्म 2.0 में रजनीकांत के चिट्टी के करदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। थिएटर में खूब सीटियां और तालियां बजाई गई। आपको बता दें कि फिल्म में रजनीकांत को जबरदस्त एक्शन करते हुए दर्शकों ने खूब पसंद किया।
फिल्म के हीरो हैं अक्षय कुमार
भले ही फिल्म में अक्षय कुमार ने विलेन की भूमिका निभाई हो, लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार किसी हीरो से कम नहीं रहे। रजनीकांत जैसे बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद भी फिल्म में अक्षय का किरदार बहुत ही दमदार रहा।
बीएफ एक्स
इस फिल्म के निर्माण में VFX पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए गए और इस फिल्म का बीएफ एक्स बहुत ही शानदार है। इस फिल्म के हर अगले सीन में VFX का उपयोग किया गया है, जो फिल्म को और बेहतर बनाता है।
2.0 है भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म
फिल्म 2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वल है। लेकिन यह फिल्म रोबोट से कई गुना ज्यादा बड़ी है।
फिल्म का संगीत
आपको बता दें कि फिल्म 2.0 में ए आर रहमान ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का संगीत बहुत ही प्रभावी है। इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी मजबूत है। फिल्म 2.0 में 4D साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। आपको बता दें कि 4D साउंड का उपयोग भारत में पहली बार किया गया है। इससे दर्शक काफी प्रभावित होंगे।
असली मजा आएगा 3D पर देखने में
आपको बता दें कि फिल्म 3D में ही बनी है। इसे 3D में परिवर्तित नहीं किया गया है। यदि आप इसे 2D पर देखेंगे, तो आपको मजा नहीं आएगा।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: