Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कुछ ही फिल्मों में काम कर सुपरस्टार बन गया था ये हीरो, लकवे की वजह से चला गया था कोमा में

बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हुए है जिन्हें आज भी याद किया जाता है। लेकिन एक ऐसा भी चाइल्ड आर्टिस्ट था जो डेब्यू के तुरंत बाद ही जबरदस्त लोकप्रिय हो गया था। यहां तक की कुछ ही समय में वो बॉलीवुड का सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गया था। दरअसल हम चाइल्ड एक्टर मास्टर रतन कुमार की बात कर रहे है। रतन पाकिस्तान के रहने वाले थे। आप रतन को नाम से तो शायद ही जानते होंगे। लेकिन आपको बता दे की रतन को आपने जागृति दो बीघा जमीन और बूट पॉलिश जैसी फिल्मों में देखा होगा। इन फिल्मों का नाम आते ही आपको रतन का भोला चेहरा और उनका बेहतरीन अभिनय याद आ गया होगा। लेकिन जिंदगी के अंतिम समय में रतन कोमा लकवे की वजह से कोमा में चले गए थे।

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हुए है जिन्हें आज भी याद किया जाता है। लेकिन एक ऐसा भी चाइल्ड आर्टिस्ट था जो डेब्यू के तुरंत बाद ही जबरदस्त लोकप्रिय हो गया था। यहां तक की कुछ ही समय में वो बॉलीवुड का सबसे डिमांडिंग एक्टर बन गया था। दरअसल हम चाइल्ड एक्टर मास्टर रतन कुमार की बात कर रहे है। रतन पाकिस्तान के रहने वाले थे। आप रतन को नाम से तो शायद ही जानते होंगे। लेकिन आपको बता दे की रतन को आपने जागृति दो बीघा जमीन और बूट पॉलिश जैसी फिल्मों में देखा होगा। इन फिल्मों का नाम आते ही आपको रतन का भोला चेहरा और उनका बेहतरीन अभिनय याद आ गया होगा। लेकिन जिंदगी के अंतिम समय में रतन कोमा लकवे की वजह से कोमा में चले गए थे।


जानिए कुछ ही फिल्मों से सुपरस्टार बने चाइल्ड आर्टिस्ट रतन कुमार के बारे में।



रतन कुमार



रतन कुमार की डायलॉग डिलीवरी बेहद जबरदस्त थी। इनके डायलॉग बोलने का अंदाज देखकर बड़े बड़े स्टार्स भी हक्के बक्के रह जाते थे। यही वजह रही की 50 के दशक में इनको जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। कुछ ही फिल्मों में काम करके ही इन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा मिल गया था। रतन ने साल 1954 में फिल्म जागृति में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।


पाकिस्तान के रहने वाले थे रतन




जागृति के रिलीज के बाद रतन पाकिस्तान चले गए थे। इस सुपरहिट फिल्म का पाकिस्तान में बेदारी नाम से रीमेक बनाया गया था। और पाकिस्तान में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। रतन चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तो रतन बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके थे। लेकिन बतौर लीड हीरो उनकी फिल्में कुहक खास कमाल नहीं कर पाई। बतौर लीड रतन ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी थी।

इस वजह से छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री




फिल्मों में बतौर लीड हीरो काम काम करने से पहले ही रतन शादी कर चुके थे। रतन को एक बेटी हुई थी लेकिन एक हादसे में रतन की बेटी की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से रतन बहुत टूट गए थे। रतन इतने डिप्रेशन में चले गए थे की खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। यही वजह रही की रतन ने फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा एक लिए किनारा कर लिया था।


फिल्में छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस




फिल्मों को अलविदा कहने के बाद रतन ने खुद का कारपेट बेचने का बिजनेस शुरू किया। बिजनेस के चलते रतन अक्सर पाकिस्तान से यूरोप तक ट्रेवल करते थे। जिसके बाद रतन अमेरिका में ही सेटल हो गए। रतन की लोकप्रियता ऐसे थी की इंडस्ट्री छोड़ने के सालों बाद भी फिल्म निर्माता उन्हें फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था।

लकवे की वजह से चले गए कोमा में




साल 1996 में रतन के फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था। जिसकी वजह से उनके फेफड़े काम नहीं कर रहे थे। हालांकि इलाज के बाद सब ठीक हो गया था। लेकिन साल 2002 में एक बार फिर से उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ। और इस बार तो रतन लकवे की वजह से 8 दिनों तक कोमा में चले गए थे। हालांकि 8 दिनों बाद रतन कोमा से बाहर आए और सब कुछ ठीक हो गया था।


2016 में हुआ था रतन का निधन




रतन भले ही ठीक हो गए थे लेकिन पहले जैसे नहीं हुए थे। क्योंकि रतन अपनी जिंदगी के आखिरी कुछ सालों में हमेशा ऑक्सीजन पर ही रहते थे। जिसके बाद 12 दिसंबर 2016 को रतन का निधन हो गया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: